अमरावतीमहाराष्ट्र

हमारे साथ रहना है या नहीं, महायुति के नेता तय करें

विधायक बच्चू कडू ने किया खुला ऐलान

अमरावती /दि.11– प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू ने अमरावती में महायुति की प्रत्याशी नवनीत राणा के विरोध में भूमिका अपनाने के साथ ही शिवसेना उबाठा से वास्ता रखने वाले दिनेश बूब को प्रहार प्रत्याशी के तौर पर नवनीत राणा के खिलाफ मैदान में उतार दिया. इससे पहले महाविकास आघाडी में शामिल रहने वाले विधायक बच्चू कडू इस समय राज्य की महायुति सरकार के घटक है. ऐसे में उनकी भूमिका को लेकर कई तरह के सवालियां निशान उपस्थित हो रहे है. इस बारे में पूछे जाने पर विधायक बच्चू कडू ने साफ कर दिया कि, वे अब किसी भी सूरत में अपने कदम पीछे नहीं खींचने वाले है और उन्हें अपना साथ रखना है, या नहीं इसका निर्णय महायुति के नेताओं को करना है. साथ ही वे खुद हर तरह के निर्णय के लिए तैयार है.
बता दें कि, नवनीत राणा को महायुति की ओर से प्रत्याशी न बनाया जाये. ऐसा आग्रह विधायक बच्चू कडू द्वारा शुरु से किया जा रहा था. जिसकी ओर अनदेखी करते हुए भाजपा ने नवनीत राणा को ही टिकट दी. जिसके चलते विधायक बच्चू कडू ने प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से दिनेश बूब को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया और दिनेश बूब के लिए जमकर चुनावी प्रचार भी शुरु हो गया. महायुति में रहकर भी महायुति के खिलाफ कैसे, इस सवाल के जवाब में विधायक बच्चू कडू का कहना रहा कि, हम अमरावती में महायुति प्रत्याशी के खिलाफ लड रहे है और हमने एक तरह से बगावत ही की है. हमारी यह बगावत केवल अमरावती संसदीय क्षेत्र के लिए ही सीमित है. ऐसे में अब इसे लेकर महायुति के नेताओं द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, वे उसे स्वीकार करेंगे. नवनीत राणा का विरोध किये जाने के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर विधायक बच्चू कडू का कहना रहा कि, नवनीत राणा के पति रवि राणा हमेशा ही मारपीट करने की बात करते है. उन्होंने मुझे भी घर पर आकर मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा नवनीत राणा ने सांसद रहने के दौरान विगत 5 वर्षों के दौरान कोई भी काम नहीं किया. यहां तक की जिले में कोई सांसद है भी अथवा नहीं यह भी अमरावती जिले की जनता को पता नहीं था. जिसके चलते किसानों, खेतीहर मजदूरों, बेरोजगार युवाओं के मुद्दों को लेकर हम मतदाताओं के बीच जा रहे है.

Related Articles

Back to top button