अमरावतीमहाराष्ट्र

नववर्ष पर जगाई गई ज्योति, जम्मा जागरण

प्रगति राजस्थानी महिला मंडल का आयोजन

* भगवान रामदेव बाबा की प्रेरक जीवनी का गुणगान
* जय जोशी की प्रस्तुति, सजीव झांकियों से भक्त मुग्ध
अमरावती/ दि.8-प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने मंगलवार शाम राजभवन महेश नगर में भगवान श्री रामदेव बाबा की प्रेरक जीवनी की गाथा अर्थात जम्मा जागरण का सुंदर आयोजन किया. जस गायक जय जोशी और उनके साथी कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति देकर उपस्थित बाबा भक्तों को तल्लीन कर दिया. वहीं बाबा के जन्मोत्सव और ब्यावले की कथा में सजीव झांकियों के प्रस्तुतिकरण ने आयोजन को परवान चढाया. श्रोतावर्ग मंत्रमुग्ध हो गया था. बाल रामदेव का रूप युवान पांडे ने निभाया. वहीं लता मुंधडा एवं जया बजाज,रामदेव तथा नेतलदे बने थे. राजा अजमाल की भूमिका प्रमीला झंवर, मैनादे की भूमिका कल्पना राठी ने निभाई. नेतलदे के माता-पिता बनने का सौभाग्य कैलाश और प्रीति काकाणी ने निभाया. वे ही आयोजन के मुख्य यजमान भी थे. लाछाबाई और सुगणाबाई की भूमिका शोभा बांगड तथा संगीता राठी ने प्रस्तुत की.
प्रगति मंडल की संस्थापक शशि मोहता, अध्यक्ष शोभा बांगड, सचिव ययाति लढ्ढा और कार्यकारिणी ने सजाई गई रामदेवजी की झांकी का पूजन कर सांची ज्योत प्रज्वलित की. जस गायक जोशी और उनके वाद्यवृंद साथियों ने सुंदर प्रस्तुति देकर बाबा के अनेक परचों का बखान किया. जिससे उपस्थित मुग्ध हो गये थे. अर्चना कोठारी, डॉ. सीमा राठी, रेखा राठी, हेमा सारडा, रोहिणी बंग, नेहा झंवर ने भजनों – गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर अपना आनंद व्यक्त किया. संचालन कविता लढ्ढा व आभार प्रदर्शनी प्रीति सोनी ने किया.
महिला मंडल अध्यक्ष माधुरी करवा, सचिव कविता मोहता, उषा राठी, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा सरिता मालपाणी, सचिव योगिता लढ्ढा, नवचेतना महिला मंडल की अध्यक्षा रचना सुदा, सचिव कीर्ति चांडक, अंबापेठ महिला मंडल की सरिता गांधी, साखी मुंधडा, स्वस्तिक नगर महिला मंडल की दुर्गा जाजु, वनीता कासट, कलर सखी मंच की कविता राठी, राधिका अटल, स्वयंसिध्दा महिला मंडल की शोभा लढ्ढा, रूपाली चांडक, राजस्थानी महिला मंडल की उर्मिला कलंत्री, राधिका अटल , महेश महिला समिति की अपर्णा मुंधडा, तृप्ती बियाणी, रूक्मिणी नगर राजस्थानी महिला मंडल की कल्पना पनपालिया, सुनीता पनपालिया के साथ शशि मोहता, शशि मालाणी, उषा राठी, लता मुंधडा, प्रीति डागा, किरण मंत्री, सविता तापडिया, कल्पना राठी, रेखा राठी, जया बजाज, छाया राठी, संगीता राठी, नंदा राठी, सीमा कलंत्री, सुनीता काकाणी, सुशीला गांधी, हेमा सारडा, ज्योति सारवगी, कविता राठी, मीना ओझा, कविता चांडक, कमला मुंधडा, कविता लढ्ढा, लता हेडा, प्रीति सोनी, प्रीति काकाणी, सुशीला लाहोटी, अर्चना कोठारी, रोहिणी बंग, नेहा झंवर, डॉ. सीमा राठी, राधा जाजू, रेखा जाजू, मीना पांडे, प्रमिला झंवर, गायत्री पुरोहित, रीना लढ्ढा, पूजा काकाणी, हेमलता काकाणी, राखी सोमाणी, शीतल सोमाणी, राजश्री लढ्ढा, कविता चांडक, कविता लढ्ढा, चंदा अटल, अर्चना अटल, पुष्पा काकाणी, चंचल बागडी, अरूणा लढ्ढा, सुरेखा अग्रवाल, तारा झंवर, ममता चांडक, चंदा राठी, निमिशा झंवर, रेखा टावरी, संध्या माहेश्वरी, स्वाति अट्टल, शोभा लाहोटी, ज्योत्सनास लढ्ढा, खुशबूू दायमा, गिरीश मुंधडा, गोपाल मुंधडा, संतोष झंवर, कैलाश बांगड, डॉ. नरेंद्र राठी के साथ बडी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष भक्तगण उपस्थित थे.

 

Back to top button