नौकरी के नाम पर ठगे गए लोगों के नाम की सूची बढते जा रही
लोणी व करजगांव के 27 से अधिक लोगों को लगाया चुना
* ठगसेन बेनोडा पुलिस के हत्थे चढा, तीन दिन कस्टडी
* आरोपी के पास से नकली मुहर भी बरामद
अमरावती/ दि.15 – बेनोडा पुलिस ने ऐसे ठगबाजा शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जिसने करीब 27 से अधिक युवकों को जिला परिषद के लोकनिर्माण विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपयों का चुना लगाया. लोणी व करजगांव के युवकों को उसने शिकार बनाया है. आरोपी टेंभुरखेडा निवासी सचिन प्रकाशराव सालोदे ने 12 लाख रुपए से अधिक रकम ठगी. हालांकि शातिर ठगबाज ने अधिकांश रकम फोन पे के माध्यम से स्वीकार की थी. जिसकी वजह से वह पुलिस के हत्थे चढा. अदालत ने उसे 3 दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. इस मामले में लगातार शिकायतकर्ताओं के नाम की सूची बढती ही जा रही है. आरोपी ने और सात से आठ लोगों को चुना लगाने का अपराध कबुल किया है. सचिन सालोडे के घर तलाशी लेेने पर पुलिस के हाथ इसी तरह के और तीन लोगों के दस्तावेेेज लगे है. आरोपी के पास से पुलिस ने सरकारी कार्यालय की नकली मुहर भी बरामद की है, ऐसी जानकारी बेनोडा पुलिस थाने के पीएसआई पापलवार ने दी.
जानकारी के अनुसार बीते एक वर्ष से आरोपी सचिन सालोडे लोणी और करजगांव के युवकों को शिकार बना रहा था. इस बारे में शिकायतकर्ता अनिकेत प्रकाशराव दुर्गे (30, लोणी) ने रविवार 13 नवंबर की दोपहर 4.50 बजे पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, अमरावती जिला परिषद के लोकनिर्माण विभाग में सरकारी नोैकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी सचिन ने अनिकेत समेत आठ युवकों से 12 लाख 30 हजार रुपए फोन के माध्यम से वसूल किये है. आरोपी ने कुछ युवकों को नकली ऑर्डर भी पकडाए और आश्वासन दिया कि, तुम्हारे ई-मेल पर जल्द ही ज्वाईनिंग लेटर प्राप्त होगा. इतना ही नहीं तो दो से तीन युवकों को नकली ज्वाईनिंग लेटर भी भिजवाया है.
शिकायतकर्ता अनिकेत पिछले एक वर्ष पहले सचिन के संपर्क में आया था. उसने नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया. एक ही घर के दो सदस्यों ने करीब 3 लाख रुपए फोन पे के माध्यम से आरोपी सचिन को ट्रान्सफर किये थे. इन दो युवकों ने अपने साथी छह दोस्तों को भी सरकारी नौकरी मिलना चाहिए, इस उद्देश्य से आरोपी सचिन से मुलाकात कराई. आरोपी ने उन छह युवकों को भी डेढ-डेढ लाख रुपए फोन पे के माध्यम से वसूल किये. इस तरह लोणी के चार और करजगांव के चार युवकों से 10 अप्रैल 2021 से 13 नवंबर 2022 के बीच 12 लाख 30 हजार रुपए वसूल कर लिये.
फंदेबाज के झांसे में आये दो से तीन युवकों को आरोपी सचिन ने नौकरी का ऑर्डर दिया और इसपर जिला परिषद की लगी मुहर पर युवकों को संदेह हुआ इसपर उन युवकों ने मोर्शी पहुंचकर सचिन सालोडे के बारे में जानकारी हासिल की. तब उन्हें पता चला कि, इस नाम का कोई भी व्यक्ति अमरावती जिला परिषद के लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत नहीं है या उसका कोई संबंध भी नहीं है. तब उन्हें उनके साथ ठगी होेने की बात समझ आयी. फिर आठ दोस्तों ने आरोपी सचिन से अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन रकम देने की बजाय आरोपी सचिन ने उन्हें धमकाया. तब अनिकेत दुर्गे और उसके सात मित्रों ने बेनोडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर पुलिस ने ठगसेन सचिन सालोडे को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी भी छोडकर चली गई
इस बारे में पीएसआई पोपुलवार ने बताया कि, इस मामले में ठगबाज सचिन सालोडे के टेंभुरखेडा गांव में आरोपी के ही एक रिश्तेदार को 12 लाख रुपए का चुना लगाया है. इस वजह से ठगबाज का शिकार हुए व्यक्ति की पत्नी भी उसे छोडकर चली गई. परंतु ठगबाज के उस रिश्तेदार ने रिश्तेदारी के कारण पुलिस थाने में शिकायत नहीं दी.
शिकार हुए 7-8 लोगों के नाम सामने आये
आरोपी सचिन सालोडे को अदालत ने तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये. इस दौरान पुलिस की तहकीकात में सचिन के जाल में फंसे और 7-8 लोगों के नाम सामने आये. पुलिस उनसे संपर्क कर शिकायत देने के लिए आग्रह कर रही है और इस तरह कितने लोगों को चुना लगाया, इसकी तहकीकात जारी है. पुलिस ने आरोपी सचिन के घर से ओैर तीन लोगों के दस्तावेज बरामद किये है.