अमरावती

नन्हें-मुन्नों ने रखा 26 वां रोजा

अमरावती/दि.11 – पवित्र रमजान महीनेें में मुस्लिम समाज बंधुओं द्बारा रोजा रखा जाता है जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं, युवकों व वृद्धों का भी समावेश रहता है. सभी पवित्र रमजान माह में रोजा रखकर नमाज अदा करते है. 26 वें रोजे को रमजान महीनें में बडा ही महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे बडा रोजा कहा जाता है इस रोज नन्हें-मुन्नों ने भी रोजा रखकर कोरोना खत्म होने की दुआ की. इन नन्हें रोजदारों में अलिना फातेमा शोएब समीर, ताहुर अहमद शोएब समीर, अरिशाह हुर शोएब समीर साबनपुरा निवासी का समावेश है.

Back to top button