अमरावती

दलित बस्ती के हायमास्ट लाईट का लोकेशन बदला

जिलाधीश को निवेदन देकर दर्ज की शिकायत

अमरावती/दि.30 – जिले के बग्गी निवासी मातंग समुदाय के लोगों ने जिलाधीश को निवेदन सौंपकर बग्गी के दलित बस्ती में प्रस्तावित हाईमास्ट लाईट का लोकेशन बदलने वालों पर कार्रवाई की मांग की. वर्ष 2020-21 में दलित बस्ती मातंगपुरा में हाईमास्ट लाईट लगाने के लिए स्पॉट वेरिफिकेशन किया गया था. लेकिन बाद में उसका लोकेशन यह कहकर बदला गया कि, बग्गी में दलित बस्ती नहीं है. गांव में मातंग बस्ती नहीं है, ऐसा चांदूर रेल्वे के विस्तार अधिकारी ने कहा जिस पर संतप्त नागरिकों ने इसे मातंग समूदाय पर अन्याय बताते हुए जिलाधीश से शिकायत की है.
27 जून को बग्गी गांव में हुई जांच में किसी को भी विश्वास में नहीं लेते हुए गांव में मातंग समाज की बस्ती ही नहीं रहने की रिपोर्ट दी गई है और जहां पर हाईमास्ट लाईट लगाया है, वहीं दलित बस्ती रहने की बात कहीं गई है. इसलिए मातंग समाज पर अन्याय करने वाले व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई कर मातंगपुरा में दलित बस्ती विकास योजना के तहत विकास कार्य कराने की मांग जिलाधीश को दिये निवेदन में की गई. निवेदन देते वक्त प्रकाश दांडगे, आशिष जोंधले, कैलाश दांडगे, गजानन स्वर्गे, दिपक दांडगे, दादा स्वर्गे, पुरुषोत्तम वानखडे, श्रावण दांडगे, परमेश्वर दांडगे, सागर दांडगे, दिपक वानखडे, शकुंतला दांडगे, तारा दांडगे, अनुसयाबाई सगले, छगन चांदुरकर, राजु सगले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button