अमरावती /दि.21– वर्ष 2019 में एक प्रेमी जोडे ने प्रेमविवाह किया था और प्रेमिका अपने पति के साथ रहने के लिए अपनी ससुराल पहुंची. लेकिन एक साल के भीतर ही प्यार का खुमार उतर गया और प्रेमी पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट व गालिगलौज करनी शुरु कर दी. साथ ही मायके से 4 लाख रुपए लाने का तगादा लगाते हुए उसे प्रताडित करना शुरु किया. ऐसे में यह मामला पुलिस की महिला सेल में पहुंचा. जहां पर दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं होने के चलते आखिरकार प्रेमी पति के खिलाफ पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज हुआ. इसके साथ ही 4 वर्ष पश्चात इस प्रेमविवाह का पुलिस थाने की चौकड पर पहुंचकर अंत हो गया.
इस मामले में पीडिता की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ पारिवारिक प्रताडना का अपराध दर्ज किया है. अपनी शिकायत में पीडिता द्बारा कहा गया कि, उसके साथ प्रताडना का दौर 24 जून 2019 से 1 जून 2023 की कालावधि के दौरान चला. इस दौरान जहां उसके सास-ससुर व देवर द्बारा उसके साथ गालिगलौज करते हुए उसे मानसिक तौर पर प्रताडित किया जाता था. वहीं उसे उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया था. साथ ही उसे अपने मायके से 4 लाख रुपए लाने हेतु कहा था. जिसके साथ ही उसकी ननद भी घर को अपने नाम पर बताते हुए उसे बार-बार घर छोडकर चले जाने हेतु धमकाया करती थी.