अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जमाने की नजरों से छिपते-छिपाते मिले प्रेमीयुगल

निर्जन व सुनसान स्थान रहे आबाद

* बांबू गार्डन व ऑक्सीजन पार्क में रही पुलिस की नजर
अमरावती/दि. 15 – शहर के बांबू गार्डन, ऑक्सीजन पार्क व छत्री तलाव बगीचा परिसर में अक्सर ही प्रेमीयुगलों की अच्छी-खासी आवाजाही दिखाई देती है. परंतु कल शुक्रवार 14 फरवरी को वैलेंटाईन-डे जैसा मौका रहने के बावजूद शहर के इन पर्यटन स्थलों पर अच्छा-खासा सन्नाटा पसरा हुआ था. क्योंकि, इन स्थानों पर पूरा दिन पुलिस की नजरे टिकी हुई थी. ऐसे में प्रेमीयुगलों ने इन स्थानों की ओर पीठ फेर दी तथा जमाने की नजरों से छिपते-छिपाते शहर से बाहर सुनसान व विरान स्थानों पर अपने-अपने जोडीदार से मिलते हुए अपनी प्रेम भावना का इजहार किया.
बता दें कि, विगत कुछ वर्षों के दौरान वैलेंटाईन-डे का कई संगठनों द्वारा जमकर विरोध किया जाता था. परंतु गत वर्ष से ऐसे आंदोलनों की तीव्रता काफी कम हो गई. हालांकि, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने हेतु पुलिस ने जरुर प्रेमी युगलों से मिलनेवाले स्थानों पर अपनी नजरे गडाएं रखी थी और कल पूरा दिन शहर में दामिनी पथक व महिला सेल की टीमों द्वारा गश्त लगाई जा रही थी. ऐसे में प्रेमी युगलों ने खुद को सबकी नजरों से दूर रखने हेतु शहर में किसी स्थान पर मिलने की बजाए कहीं दूर जाकर एकांत में मिलने तथा प्रेमालाप करने को प्राथमिकता दी. जिसके चलते कल वैलेंटाईन-डे को लेकर अमरावती शहर में कहीं कोई विशेष हंगामा या हो हल्ला सुनाई नहीं दिया.
उल्लेखनीय है कि, शहर में कहीं पर भी कानून व व्यवस्था की स्थिति को लेकर कोई गडबडी न हो, इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस ने आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी उद्यानों के साथ ही बांबू गार्डन व ऑक्सीजन पार्क जैसे स्थानों पर सुबह से ही गश्त लगाते हुए नजर रखनी शुरु कर दी थी. साथ ही साथ शहर के आसपास स्थित निर्जन व सुनसान स्थानों की ओर भी शहर पुलिस मुख्यालय के दामिनी पथक के दस्तों द्वारा गश्त लगाई जा रही थी. इस दौरान जो भी युवक-युवती कहीं एकांत में बातचीत करते पाए गए उन्हें प्यार से समझाईस देकर वापिस भेज दिया गया. हालांकि, आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत शहर से कुछ किमी के दूरी पर रहनेवाले कुछ होटलों में युवक-युवतियों की अच्छी-खासी रेलचेल दिखाई दी.

* गार्डन की बजाए कैफे हाऊस रहे हाऊसफुल
वैलेंटाईन-डे पर बागबगीचों में मुलाकात करने पर पुलिस द्वारा टोकाटाकी की जा सकती है. साथ ही पकडकर पुलिस थाने भी ले जाया जा सकता है. इस भय के चलते गत रोज कई प्रेमी जोडों ने किसी बाग-बगीचे में मिलने की बजाए शहर के किसी कैफे हाऊस में मिलना और बातचीत करना ज्यादा पसंद किया. जिसके चलते शहर के लगभग सभी कैफे हाऊस में कल लगभग पूरा दिन अच्छी-खासी भीडभाड भी दिखाई दी.

Back to top button