रंगारंग एवं शानदार रहा श्रद्धा फैमिली शॉपिंग मॉल का लकी ड्रॉ
151 ग्राहकों पर हुई पुरस्कारों की बारिश
* 10 जुलाई से 10 अक्तूबर तक आयोजित था खरीदी महोत्सव
* करीब 10 हजार ग्राहकों को बांटे गए थे लकी ड्रॉ कुपन
* लकी ड्रॉ के साथ ही पुरस्कार वितरण व फैशन शो का हुआ आयोजन
* अनेकों गणमान्यों के हाथों निकाले गए लकी ड्रॉ के कुपन
* ड्रॉ के विजेताओं को दिए गए आकर्षक पुरस्कार
अमरावती/दि.9– लेडिज वेअर, मेन्स वेअर व किड्स वेअर की रिटेल व होलसेल विक्री के क्षेत्र में बेहद अल्पावधी में लब्ध प्रतिष्ठा व ख्याती प्राप्त करने वाले श्रद्धा फैमिली शॉपिंग मॉल द्वारा अपने बिजिलैंड व तखतमल इस्टेट स्थित प्रतिष्ठानों में 10 जुलाई से 10 अक्तूबर तक चलाए गए खरीदी महोत्सव के तहत ग्राहकों को वितरीत किए गए लकी ड्रॉ कुपनों का गत रोज लकी ड्रॉ निकाला गया. गणमान्य अतिथियों के हाथों निकाले गए इस लकी ड्रॉ में 151 ग्राहकों को एक से बढकर एक आकर्षक पुरस्कार वितरीत किए गए. साथ ही इस अवसर पर एक शानदार फैशन शो का भी आयोजन किया गया. जिसमें मॉडल्स द्बारा एक से बढकर एक परिधानों का प्रदर्शन किया गया.
श्रद्धा फैमिली शॉपिंग मॉल द्वारा आयोजित इस लकी ड्रॉ कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर ख्यातनाम बालरोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश मोरे, बिजीलैंड के संचालक जयराज बजाज, बिजीलैंड के अध्यक्ष संतोष सबलानी, सिटीलैंड के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, ड्रीम्जलैंड के अध्यक्ष वासू क्रिष्णानी, बिजीलैंड के सचिव बंटी पारवानी, सिटीलैंड के उपाध्यक्ष अनूप हरवानी, नागपुर सहारा कांग कमिटी के महासचिव रिंकू जैन, बिट्टू सतवानी, महेश छाबडा, विजय लुल्ला, वन इस्टेट डांस अकादमी के शांतनु, रोहित पुंशी, जयपाल उत्तमानी, महेश मोटवानी, सदूभाई पुंशी, विजय भूतडा, सिंधी समाज के महाराज पं. महेश शर्मा, संजना भाटिया, कृतिका गिडवानी, रमेश गिडवानी, पूरण लाला, सुरेश गिडवानी, रोशन लाला, दिलीप सबवानी, सुरेश पंजवानी, अमित सेवानी, रोशन लाला, सागर गिडवानी, अमित सेवानी, विजय गिडवानी के साथ ही जजेस में हीना छाबडा, स्रेहा विजय टावरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, 10 जुलाई से 10 अक्तूबर तक चले खरीदी महोत्सव में करीब 10 हजार ग्राहकों को लकी ड्रॉ के कुपन प्रदान किए गए थे. ऐसे में इस लकी ड्रॉ के परिणाम जानने हेतु आयोजित कार्यक्रम ेमें बडी संख्या में श्रद्धा फैमिली शॉपिंग मॉल के होलसेल व रिटेल ग्राहक उपस्थित थे. जिसके चलते पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था. जिनके समक्ष मंच पर 4 अलग-अलग मटके रखे गए थे और चारों मटकों से अलग-अलग गणमान्यों द्बारा नंबर लिखे हुए क्वाइन निकालते हुए विजेता कुपन के नंबर घोषित किए गए. इसके तहत प्रथम पुरस्कार में एक ई-बाइक (इलेक्ट्रॉनिक मोपेड), द्वितीय पुरस्कार में 4 लोगों को एयर कंडिशनर, तृतीय पुरस्कार में एक लैपटॉप के अलावा एक मोबाइल, 5 एलएडी टीवी, 3 रेफ्रिजरेटर, 5 लोगों को वाशिंग मशीन, 5 माइक्रो ओवन, 5 स्पोर्ट्स साइकिल,5 गीजर, 3 आरओ, 10 होम थियटर, 5 स्मार्ट वॉच, 8 मिक्सर मशीन, 20 कम्फर्टर, 20 ब्लैकेंट, 25 आर्यन और 25 हेलमेट इस तरह 151 ग्राहकों पर पुरस्कारों की बौछार की गयी.
इस कार्यक्रम की शुरुआत के दौर में उपस्थित एक से बढ़कर एक मॉडल ने कई बेहतरीन लेडीज वेयर, जेन्ट्स वेयर परिधान धारण कर रैम्प पर फैशन शो मॉडलिंग करते हुये कपड़ों की रेंज के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी. यह मॉडलिंग शो उपस्थित ग्राहकों के लिये विशेष आकर्षण का केंद्र रहा.