अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमेरिका से लायी मशीन का पहला प्रयोग डबल मर्डर की जांच में

अमित जोशी की टीम पहुंची घटनास्थल

* पुलिस के तीन दल जुटे हैं पडताल में
* बालाजी नगर का मां- पुत्र का हत्याकांड
अमरावती/ दि. 2- अमरावती पुलिस को प्राप्त आधुनिक क्राइम इन्वेस्टीगेशन मशीन का उपयोग बालाजी नगर में दो रोज पहले हुए मां और पुत्र के भीषण दोहरे हत्याकांड से शुरू किया गया. मशीन और उसका पूरा सेटअप लेकर तकनीशियन अमित जोशी आज दोपहर घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल से सबूत जुटाने की वैज्ञानिक जांच पडताल शुरू की गई. इस समय जोशी से प्रत्यक्ष मशीन का उपयोग सीखने, देखने और सहयोग करने फ्रेजरपुरा थाने की टीम मौजूद थी. उसी प्रकार साइबर और अपराध शाखा के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे. मशीन की सहायता से मौका ए वारदात का साइंटिफिक पंचनामा करने और बारीक से बारीक सबूत जुटाने का प्रयत्न शुरू किया गया.
उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलधाम परिसर के बालाजीनगर में दो मकानों के बीच रहनेवाली खाली जगह पर कब्जा करने को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे की उनके ही पडोस में रहनेवाले देवानंद लोणारे नामक व्यक्ति द्वारा सब्बल मारकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. इस हमले में विजय देशमुख नामक व्यक्ति बूरी तरह घायल हुआ है. जिसे जिला सामान्य अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है. इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस के तमाम आला अधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु करते हुए देवानंद श्रीकृष्ण लोणारे (45) नामक आरोपी को तुरंत ही खोज निकालकर गिरफ्तार किया गया. बालाजीनगर में विजयराव देशमुख (71) अपनी पत्नी कुंदा देशमुख (60) और बेटे सूरज देशमुख (27) के साथ रहते थे. पडोसी देवानंद ने पुराने विवाद में कुंदा और सूरज का भीषण कत्ल कर दिया. पुलिस दल आज आधुनिक मशीन लेकर मौके पर पहुंचा. क्राइमसीन से फारेंसिक रूप से सबूत जुटाए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button