अमरावतीफोटोमहाराष्ट्र

सिपना कॉलेज में सिर चढकर बोला रामभक्ति का जादू

भक्ति नाईट में अभिनेता वरुण शर्मा व गायक अविदत्त ने जमाया रंग

* श्रीराम मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हुआ शानदार आयोजन
अमरावती/दि. 13– आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण एवं श्रीराम मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए गत रोज स्थानीय सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में भक्ति नाईट का शानदार और रंगारंग आयोजन किया गया था. जिसमें सिने कलाकार वरुण शर्मा और गायक अविदत्त सहित उनके सहयोगियों की टीम ने रॉक बैण्ड के जरिए एक से बढकर एक भक्तिगीत आधूनिक अंदाज में प्रस्तूत किये. जिससे महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों सहित इस आयोजन में उपस्थित सभी लोग पूरा समय झुमते रहे. साथ ही इस पूरे आयोजन के दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे भी गुंजायमान होते रहे.

इस शानदार और रंगारंग कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक प्रमुख चंद्रशेखर भोंदू, भाजपा के संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल तथा पूर्व पालकमंत्री व सिपना शिक्षा संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीराम प्रतिमा व भारतमाता की प्रतिमा का विधि विधानपूर्वक पूजन किया गया. जिसके उपरान्त कलाकार वरुण शर्मा व गायक अविदत्त ने अपने रॉक बैण्ड के साथ एक से बढकर एक भक्तिगीतों की जोशपूर्ण प्रस्तूति दी. इस समय कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं ने अपने-अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए रॉक बैण्ड के कलाकारों का उत्साह बढाया. साथ ही आयोजन को और भी अधिक ओजपूर्ण बना दिया.

इस समय सिपना संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, रवींद्र कडू, जुगल कासट, मोनू खंडेलवाल, संजय मालानी, विजय खंडेलवाल, दीपक मंत्री, मनोज खंडेलवाल के साथ डॉ. प्रवीण मलसने, डॉ. अतुल जोशी, प्रा. स्मिता जीरापुरे, डॉ. पराग गडवे, डॉ. अजय ठाकरे, डॉ. विजय गुल्हाने, प्रा. रवि रोठकर, डॉ. सचिन इंगोले, डॉ. नितिन शिरभाते, डॉ. विजया शांडिल्य, डॉ. मनीष जाधव, प्राचार्य स्मिता कासट, अजयभाई श्रॉफ, नितेश खंडेलवाल, डॉ. नीलेश गुप्ता सहित कैलास लढ्ढा व नितिन चांडक प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

* एक से बढकर एक भक्तिगीतों पर जमकर झूमे व थिरके सभी
इस भक्ति नाईट के आयोजन में पूरा समय रामनाम की गूंज सुनाई दे रही थी. साथ ही कलाकारों द्वारा ‘ बहुत खुश हैं मेरे आंसू प्रभु राम के काम आये हैं…’, ‘जाही विधि राखे राम ताही विधि रहिये सीताराम सीताराम कहिये…’, ‘जिंदगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के…’, ‘छोड़ दे माया दुनिया बहुत बुरी है, गाइये ना राम-राम-राम’, ‘श्रीरामजी थोड़ा ध्यान धरो, मेरा कल्याण करो’, ‘मेरा सहारा श्रीराम…’, ‘हर दिल में एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम…’, ‘ओम देवा देवानम: नम: ओम देवा देमानम: नम: ओम देवा:…’, ‘रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम…’, ‘जिसकी दिवानी ब्रज की हर बाला वो कृष्णा है…’, ‘जगमग जगमग ज्योत जले तेरी…’, ‘शंख बजे जयकारा की…’, ‘स्वागत की तैयारी कीजे…’, ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…’, ‘राम आएंगे तो आंगन में दीप जलाके दीपावली मनाऊंगी…’ जैसे भक्तिमय गीतों की जानदार और शानदार प्रस्तूति दी गई. देर रात तक चले इस आयोजन के चलते सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय का प्रांगण और पूरा परिसर जोशपूर्ण हो गया था.

* रामेश्वरम से अयोध्या तक निकलेगी ‘राम गमन यात्रा’
इस भक्ति नाईट कार्यक्रम के दौरान ही आयोजकों द्वारा घोषणा की गयी कि, 14 से 24 जनवरी तक इन 20 दिनों के लिये रामेश्वरम से अयोध्या तक राम उत्सव यात्रा निकाली जा रही है. इसमें सभी लोग वानरसेना के रूप में शामिल होंगे. इसे ‘राम गमन यात्रा’ का नाम दिया गया है. त्रेतायुग में वनवास के दौरान अयोध्या से लंका की ओर जाते समय भगवान श्रीराम जिन-जिन स्थानों से होकर गुजरे थे, उन सभी स्थानों से होकर गुजरते हुए रामेश्वरम से अयोध्या की यात्रा पूर्ण की जाएगी. सभी स्थानों पर भेंट देते हुए इस यात्रा को अगले 20 दिनों में पूरा किया जाएगा.

* 159 कारसेवकों तथा 50 दिवंगत कारसेवकों के परिजनों का हुआ
राम जन्मभूमि की मुक्ति हेतु वर्ष 1990 एवं वर्ष 1992 में हुई कारसेवा के दौरान अयोध्या पहुंचकर कारसेवा करने वाले अमरावती शहर सहित जिले के सभी कारसेवकों का इस आयोजन के दौरान भावपूर्ण सत्कार किया गया. जिसके तहत 195 कारसेवकों सहित अब दिवंगत हो चुके 50 कारसेवकों के परिजनों को ससम्मान मंच पर आमंत्रित करते हुए उनका यथोचित स्वागत सत्कार किया गया. इस समय कई कार सेवकों ने राम जन्मभूमि की मुक्ति हेतु किये गये आंदोलन और कारसेवा से जुडे अपने अनुभवों को भी बताया, जिन्हें सुनकर युवा पीढी काफी रोमांचित होती दिखाई दी.

Related Articles

Back to top button