अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – मनसुख हिरेन मृत्यु मामला और मातोश्री के करीबी सचिन वाझे का सहभाग व परमबीरसिंह के हर महिने 100 करोड रूपये वसूली के टार्गेट को लेकर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तिफा देना चाहिए. परमबीरसिंह की चिठ्ठी के मामले से भ्रष्ट ठाकरे सरकार ने राज्य की प्रतिमा मलीन कर दी है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा इसकी विस्तृत जांच करनी चाहिए और मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे तथा सचिन वाझे की नार्को टेस्ट करनी चाहिए. इस तरह की मांग विधायक रवि राणा ने केंद्र सरकार से की है. यहां जारी प्रेस बयान में विधायक राणा ने कहा कि, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीरसिंह द्वारा की गई शिकायत के चलते ठाकरे सरकार की प्रतिमा मलीन हो चुकी है और जनता का राज्य सरकार पर से विश्वास उड चुका है. राज्य की कानून व सुव्यवस्था खतरे में आ चुकी है. इस कारण मुख्यमंत्री ने कम से कम फेसबुक लाईव द्वारा इस बाबत अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए और जनता के मन का संदेह दूर करना चाहिए.