अमरावती

पश्चिम क्षेत्र में महावितरण कार्यालय 24 घंटे शुरु रखे

एमआयएम की कार्यकारी अभियंता से मांग

अमरावती/दि.13– बारिश के मौसम को देखते हुए पश्चिम क्षेत्र में महावितरण कंपनी 24 घंटे कार्यालय शुरु रखे ऐसी मांग एमआयएम व्दारा कार्यकारी अभियंता से की गई हैं. जिसमें इस आशय का निवेदन शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में विद्युत वितरण कंपनी के कार्यकारी अभियंता को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, बारिश का मौसम शुरु हो चुका हैं. जिसमें बिजली दो दिन तक बंद रही है, बिजली गुल हो जाने से परिसर में रहने वाले नागरिकों को परेशानी का समाना करना पडता है. कर्मचारियों की कमी के चलते व परिसर बडा होने के कारण बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण संभव नहीं हो रहा. साथ ही कडबी बाजार, भाजी बाजार अंतर्गत फिडर में मेंटनेंस भी कम है. यहां के ट्रासफार्मरों में त्रुटियां होने के चलते बिजली बार-बार खंडित जो जाती है. जिसमें 24 घंटे कार्यालय शुरु रखे ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई.
मांग पूरी न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई. निवेदन सौपते समय अब्दुल हमीद, अनिस खान, जकी उल्ला, अहमद शाह, अकिल पहलवान, समीर शाह, अब्दुल वाजेद, अहमद खान, तौसीफ खान, अदिम इकबाल, शेख अमीद, मो. मुस्तकिन, अफजल हुसैन, राजा शाह, महमूद खान, मो. अवेज, सलीम शाह, अब्दल राजीक, मो. इकबाल, नाजीम सुफी, मो. अनस, तौसीफ अहमद, शोएब खान, मो. मसरत उपस्थित थे.

Back to top button