अमरावती

मुख्य आरोपी गजानन ब्राह्मणे को मिली जमानत

योगेश घारड पर गोली चलाकर घायल करने का मामला

वरुड/ दि.16 – शिवसेना उपजिला प्रमुख योगेश घारड पर रिवाल्वर से गोली चलाकर घायल करने के मामले में मुख्य आरोपी गजानन ब्राह्मणे को जिला अदालत ने जमानत दे दी है.
बता दें कि, 24 अप्रैल की शाम 7.30 बजे वरुड के जायंट्स चौक के श्रीकृपा होटल के सामने योगेश घारड पर मोटरसाइकिल पर आये दो व्यक्तियों ने पिस्तौल से गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था. इस घटना में घारड गंभीर रुप से घायल हो गया था. घारड को घायल अवस्था में नागपुर रेफर किया गया था. इस मामले में पुलिस थाने में दी गई शिकायत में इस हमले के पीछे गजानन ब्राह्मणे का हाथ होने की बात कही गई थी. इसके अनुसार पुलिस ने गजानन को 24 अप्रैल 2022 के दिन गिरफ्तार किया गया था, उसे पांच दिन पुलिस कस्टडी में लेकर कडी पूछताछ की गई. एड. चिराग नवलानी ने वरुड न्यायालय व अमरावती जिला सत्र न्यायालय में गजानन का पक्ष रखा. गजानन ब्राह्मणे को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया. उसका इस घटना में कोई हाथ नहीं, ऐसी दलीले पेश की गई. इसके बाद अदालत ने गजानन ब्राह्मणे की जमानत मंजूर कर ली. इस मामले में इससे पहले पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Back to top button