नकली सोने की विक्री मामले का मुख्य आरोपी धरा गया
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने की कार्रवाई
अमरावती/दि.14 – लोणी पुलिस थाने में संजय मगनलाल सोनकर (जबलपुर) द्बारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया था कि, शहादेव बाजीराव जाधव (52, महादेव मार्केट, तह. बार्शीटाकली, जि. अकोला) द्बारा अपने साथीदारों के साथ उससे संपर्क करते हुए उसके पास सोने के सिक्के रहने की बात कहने के साथ ही उन सिक्कों की सस्ती दरों पर विक्री करने की बात कहीं गई. इसके बाद सिक्कों की खरीदी का व्यवहार तय हुआ और संजय सोनकर 23 जुलाई 2022 को डेढ लाख रुपए लेकर जलु फाटे पर पहुंचा. जहां पर शहादेव जाधव और उसके साथियों ने मारपीट करते हुए संजय सोनकर से नगद रकम व 2 मोबाइल छीन लिए. इस मामले की जांच करते हुए जिला ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने घटना के एक वर्ष पश्चात शहादेव जाधव को अकोला के पिंजरगांव से गिरफ्तार किया. साथ ही उसे आगे की कार्रवाई के लिए लोणी पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई तसलीम शेख व मुलचंद भांबुरकर एवं पुलिस कर्मचारी चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, मंगेश लकडे, सचिन मिश्रा व हर्षद भुसे के पथक द्बारा की गई.