अमरावती

एमडी ड्रग का मुख्य आरोपी धरा गया

कल सोमवार तक पुलिस कस्टडी

* पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते की कार्रवाई
अमरावती/ दि.12– पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने बीते शनिवार की शाम नागपुरी गेटी पुलिस थाना क्षेत्र के गवलीपुरा में छापा मारा. पुलिस ने 10.300 ग्राम एमडी ड्रग भी बरामद किया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद एमडी ड्रग की तस्करी करनेवाला मुख्य आरोपी नईम उर्फ राजा को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी नईम को गिरफ्तार करने के बाद अदालत ने उसे कल सोमवार 13 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश
नईम उर्फ राजा वल्द शेख रहीम उर्फ हाँगा (24, गवलीपुरा) यह गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी का नाम है. बता दे कि पिछले कुछ वर्षो से शहर में गांजा और अफीम की तस्करी और बिक्री जमकर हो रही है. अब एक कदम और आगे बढकर एमडी ड्रग जैसे घातक मादक पदार्थ जमकर बेचा जा रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार को नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गवलीपुरा परिसर में देखने को मिला. पुलिस आयुक्त के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, कॉस्टेबल दीपक श्रीवास, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, लखन खुशराज, रोशन वरहाडे, के दल को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने गवलीपुरा में छापा मारकर 10.3 ग्राम एमडी ड्रग बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में अब पुलिस ने नईम उर्फ राजा नामक मुख्य एमडी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Back to top button