अमरावती

शिक्षा संस्था का मुख्य लिपिक रिश्वत लेते पकडा गया

संस्था में नियुक्ति के लिए मांगी थी 1 लाख रुपए की घूस

मलकापुर/दि.13 – मलकापुर शिक्षा समिति के मुख्य लिपिक को 1 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकडे जाने की घटना कल दोपहर घटित हुई. इस लिपिक में अनुकंपातत्व पर नौकरी देने हेतु शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.
जानकारी के मुताबिक मलकापुर शिक्षा समिति की हिराबाई संचेती कन्या शाला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत व्यक्ति की वर्ष 2012 में मौत हो गई थी. जिसके बाद इस कर्मचारी के बेटे को संस्था में अस्थायी नौकरी दी गई थी. जिसे संस्था में स्थायी करने हेतु संस्था द्बारा संचालित गोविंद विष्णु महाजन विद्यालय में मुख्य लिपिक के तौर पर कार्यरत विलास उत्तम सोनुने (52, नंदनवन नगर) ने उससे 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी और मामला 1 लाख रुपए में सेटल किया था. जिसके बाद शिकायतकर्ता युवक द्बारा इसकी जानकारी भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग को दी गई और एसीबी ने मामले की पडताल करने के बाद अपना जाल बिछाते हुए इस मुख्य लिपिक को शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धरदबोचा.

Related Articles

Back to top button