अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अतिक्रमण की भेंट चढ गई अबूबकर नगर की मुख्य सडक

30 फूट के रास्ते पर 15 फीट तक अतिक्रमण

* परिसरवासी लगातार 15 वर्षों से मांग रहे इंसाफ
* संभागीय आयुक्त के निर्देश की भी मनपा द्वारा अनदेखी
* मनपा के नगर रचना व रामपूरी जोन कार्यालय कर रहे टालमटोल
अमरावती/दि. 27 – शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित सर्वे नंबर 62, 63, 64 व 65 अबूबकर नगर, मुशीर कॉलोनी, बशीर नगर, वलगांव रोड व नवसारी गांव से होकर गुजरनेवाले 30 फीट चौडे मुख्य मार्ग के दूसरे यानी पश्चिमी ओर की तरफ रहनेवाले भूखंड धारकों द्वारा इस मुख्य मार्ग के करीब 12 से 15 फीट हिस्से पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके चलते यह सडक मात्र 15 से 18 फीट की बची है. जिसे अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने हेतु अबूबकर नगर वासियों द्वारा विगत करीब 15 वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे है और इस विषय को लेकर संभागीय राजस्व आयुक्त के पास भी गुहार लगाई गई थी. जिसके चलते संभागीय आयुक्त ने वर्ष 2015 में ही मनपा को निर्देशित किया था कि, इस सडक पर रहनेवाले अतिक्रमण को तुरंत हटाते हुए इस रास्ते को अतिक्रमणमुक्त किया जाए. परंतु उसके बावजूद अब भी इस सडक पर अतिक्रमण जस का तस है. ऐसे में परिसरवासियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि, मनपा के सहायक संचालक नगर रचना विभाग एवं रामपुरी कैम्प जोन क्रमांक 1 के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों से मिलीभगत करते हुए संभागीय आयुक्त के आदेश की अनदेखी की जा रही है तथा जानबुझकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में टालमटोल की जा रही है.
इस संदर्भ में अबूबकर नगर सहित आसपास के अन्य अधिकृत ले-आऊट में रहनेवाले नागरिकों द्वारा मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को भी कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके है और ऐसे ज्ञापनों के जरिए आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे को बताया गया कि, सर्वे क्रमांक 64 व 65 में अबूबकर नगर नामक अधिकृत ले-आऊट है. जिसके ठीक सामने से नक्शे में मंजूर 30 फूट चौडा रास्ता गुजरता है. लेकिन इस रास्ते के दूसरी ओर रहनेवाले भूखंडधारकों द्वारा अपने भूखंडो की हद से आगे बढते हुए इस रास्ते की जमीन पर ही कब्जा कर लिया गया है और अब अपने कब्जे को पक्का दिखाने के लिए रास्ते पर पक्की नाली खोदने व बनाने का काम किया जा रहा है. परंतु इस अतिक्रमण की वजह से सडक की चौडाई घटकर मार्ग 15 से 18 फीट रह गई है. ऐसे में इस संकरी सडक से होकर गुजरने में यहां से गुजरनेवाले लोगों व नागरिकों को काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. इस ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि, संभागीय आयुक्त सहित खुद मनपा आयुक्त द्वारा निर्देशित किए जाने के बावजूद मनपा के सहायक संचालक नगर रचना व रामपुरी कैम्प जोन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा इस मामले की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. अबूबकर नगर परिसर वासियों द्वारा स्पष्ट आरोप लगाया गया कि, सहायक संचालक नगर रचना विभाग के घनश्याम वाघाडे तथा रामपुरी कैम्प जोन कार्यालय के इंजी. आशीष अवसरे की उक्त सडक पर अतिक्रमण करनेवाले लोगों में से कुछ लोगों के साथ मिलीभगत है. जिसके चलते दोनों अधिकारियों द्वारा इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर जानबुझकर टालमटोल की जा रही है.
उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही मुफ्ती फिरोज खान, डॉ. शफी मो. अजहर, मुन्सीफ नामदार खान, मोहम्मद शहबाज, मो. शाकीर, एम. एम. खान, एम. आसिफ शेख, अब्दुल अबरार, शेख हमजा शेख मोहम्मद, जमील अहमद खान, महबूब खान, मुजाहिद खान, नौशादभाई, अ. अजीम ठेकेदार, हासीमभाई, मोहम्मद सादिक, मिर्जा कमर बेग, अ. रफिक मो. जाकीर, अब्दुल एजाज, अब्दुल रऊफ, याकूब शाह, राजीक शाह, अशफाक अहमद खान, शोएब अहमद, मो. सादिक, जुबिन अहमद, शेख समीर, मो. इमरान, नईमुद्दीन, मो. अली बाखीर, मो. एहफाज, इमरान खान, शातीर शाह, अर्शद खान, मकसूद अली, सालार अहमद, मो. नाजीम, प्रशांत महल्ले, अशोक शिंदे, धर्मपाल जांभूलकर, त्र्यंबक सांगोले, प्रियंका टेंभूर्णे, पवन सांगोले, देवीदास जांभूलकर, सुरेश कोटांगले, प्रवीण टेंभूर्णे, प्रतिक जांभूलकर, उमेश गंधे, वैशाली राकोले, अस्मिता कोटांगले, सचिन बोधनकर, उमेशसिंह पतीरे, प्रतिक सांगोले, नितिन टेंभूर्णे, उज्वल जांभूलकर, राजू सांगोले, देवा सहदेवराव व अशोक वासनकर सहित परिसर में रहनेवाले अन्य नागरिकों स्पष्ट चेतावनी दी है कि, यदि अबूबकर नगर परिसर से होकर गुजरनेवाले 30 फीट चौडी सडक को जल्द से जल्द अतिक्रमणमुक्त नहीं किया गया तो परिसरवासियों द्वारा मनपा प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा.

 

Back to top button