अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उस व्यक्ति के पास कमर में लगी थी लाईसेंसधारी रिवॉल्वर

चिखलदरा पुलिस ने किया स्पष्ट

* मामला चिखलदरा घाट पर रिवॉल्वर का भय दिखाकर वाहन ओवरटेक करने का
अमरावती/दि.30 – विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा पर्यटन स्थल पर रविवार को हजारो पर्यटको की भीड थी. चारपहिया वाहन से विभिन्न जिलो से आए पर्यटको को जल्द पहुंचने की मंशा रहते एक चारपहिया वाहन में सवार व्यक्ति द्वारा अपना वाहन ओवरटेक करने के लिए अन्य पर्यटकों के साथ गालीगलौच कर रिवॉल्वर का भय दिखाए जाने की चर्चा जोर पकडने लगी थी. मामले की शिकायत दर्ज न होने के बावजूद चिखलदरा पुलिस ने कानून व सुव्यवस्था की दृष्टि से मामले की जांच शुरु की तब पता चला कि, संबंधित व्यक्ति के पास रिवॉल्वर का लाईसेंस है और उसने किसी पर वह रिवॉल्वर नहीं तानी बल्कि उसके कमर में लगी हुई थी.
चिखलदरा पर्यटन स्थल पर शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन मानसून के इस मौसम का आनंद लेने के लिए हजारो पर्यटक विभिन्न जिलो से आते है. इस कारण चिखलदरा जाने के लिए परतवाडा-धामणगांव गढी मार्ग तथा वापसी के लिए चिखलदरा-घटांग मार्ग जिला प्रशासन द्वारा रखा गया है. किसी भी वाहन की दुर्घटना न होने के लिए यह निर्णय प्रशासन ने लिया है. साथ ही जगह-जगह पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त भी तैनात रहता है. रविवार को एक व्यक्ति द्वारा रिवॉल्वर की नोक पर अपना वाहन ओवरटेक करने की चर्चा हवा की तरह फैलने के बाद चिखलदरा के थानेदार आनंद पिदुरकर ने इस मामले की जांच शुरु की. तब पता चला कि, संबंधित व्यक्ति का नाम अकोला के खडकी बु. निवासी प्रवीण किसनराव हुंडीवाले है. उनके पास लाईसेंस की रिवॉल्वर है. साथ ही उन्हें पुलिस सुरक्षा भी है. धामणगांव गढी-चिखलदरा मार्ग पर मडकी गांव के पास रविवार को जाम लग गया था. उस समय कुछ लडको ने प्रवीण हुंडीवाले को वाहन से नीचे उतरते देखा. उनकी कमर में पिस्टल लगी देख पर्यटक भयभीत हो गए. बाद में यह चर्चा फैल गई. इस घटना में कोई तथ्य नहीं है, ऐसा जांच अधिकारी आनंद पिदुरकर ने बताया. इसके बावजूद सहायक निरीक्षक पाटिल जांच कर रहे है. प्रवीण हुंडीवाले को वाहन के साथ चिखलदरा पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Related Articles

Back to top button