खेत शिवार में फांसी लेनेवाले युवक की शिनाख्त हुई

तलेगांव दशासर/दि.17 – स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत खेत शिवार भाग दो में सोमवार की सुबह 9 बजे एक खेत में बबूल के पेड पर फांसी पर लटकी अवस्था में 35 वर्षीय युवक की लाश मिली थी. जिसे लेकर तरह-तरह के तर्क-वितर्क लगाये जा रहे थे. खेत मालिक विशाल अतकरे ने पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज की थी.
पुलिस ने उक्त घटनास्थल पर जाकर कानूनी खानापूर्ति कर युवकी लाश को चांदूर रेलवे स्वास्थ्य केंद्र के शवागार में रखकर उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास किए. उसकी शिनाख्त जगदीश ब्रिजलाल आदिवासी निवासी गोरा मछरिया जिला झांशी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. मृतक समृध्दी महामार्ग पर पिछले 15-20 दिन पूर्व ही काम करने आया था तथा वह विवाहित है.
समृध्दी मार्ग पर काम करनेवाले लोगों के माध्यम से उसके घरवालों व रिश्तेदारों से थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में मोबाईल से संपर्क किया गया. पश्चात चांदूर रेल्वे के स्वास्थ्य केंद्र में रखी लाश का पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को सौंपा गया. यह कार्रवाई थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में पुलिस हेड कांस्टेबल महादेव पोकडे ने की.

Back to top button