अमरावतीमहाराष्ट्र

महाबोधी बुद्ध विहार का प्रबंधन बौध्द समुदायों को सौपा जाए

भाजपा एससी मोर्चा महासचिव संजय आठवले की मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.4– महाबोधी बुध्द विहार का प्रबंधन बौध्द समुदायों को सौंपा जाये, ऐसी मांग भाजपा एससी मोर्चा महासचिव संजय आठवले ने राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से की. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि, महाबोधी बुद्धविहार का प्रबंधन बौद्ध समुदायों को सौंपा जाने के लिए देशभर के बौद्ध भिक्षु और भिक्षुनियां 12 फरवरी से महाबोधी बुद्ध विहार में आमरण अनशन कर रहे है. बौद्ध विहार का प्रबंधन बौध्द समुदायों को सौपना ना केवल एक धार्मिक मुद्दा है. बल्कि यह मुद्दा बौद्ध समुदाय के लिए आत्मसम्मान, अस्तित्व, अधिकार और गरिमा का मामला है. निवेदन सौंपते समय भाजपा शहर संघटक गजानन देशमुख, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष मिलिंद बांबल, राजेश गोफने, सचिन पाटिल, राजेंद्र तांबेकर, मनोहर बारसे, विशाल ढोके, नागेंद्र तायडे, सरला गडलिंग, लता खेडकर, वैशाली प्रधान, सागर वानखडे उपस्थित थे.

Back to top button