अमरावतीमहाराष्ट्र

ईद के मौके पर सजने लगा बाजार

जमील कॉलनी में न्यू फैशन सैंडल का शुभारंभ

अमरावती/दि.19-ईद की तैयारी के लिए शहर में बाजार सजने लगे है. सभी लोगों की ईद की खरीदारी के लिए बाजार में चहल-पहल बढी है. ईद के अवसर पर जमील कॉलनी के दारोगा मार्केट में न्यू फैशन सैंडल का भव्य शुभारंभ संचालक इमरान खान की माता बिस्मिल्लाह बी के हाथों किया गया. इसीके साथ मुफ्ती नवेद साहब ने दुआ करवाई. इस मौके पर फिरोज खान, अफरोज खान, हफीज इरफान खान, इरशाद खान, नसीम भाई, सय्यद इमरान सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे. पहले यह दुकान छाया नगर में स्थित थी. अब इसे जमील कॉलनी में स्थानांतरित किया गया है.

Back to top button