दिल्ली पब्लिक स्कूल में शहीदों की शहादत को किया याद
देशभक्ति गीत व विविध प्रस्तुति ने किया मुग्ध
अमरावती/दि.15-हर वर्ष 15 अगस्त को, देशभर में आजादी के पर्व के रूप में पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाता है, परन्तु यह दिन हमारे अनगिनत बहादुरों की शहादत के बाद आया है. अतः आज उन्हें याद करके नमन करने का दिन है. आज हम स्वतंत्र है, परन्तु इसके पीछे कई वर्षो और पीढ़ियों की त्रासदी भरी कहानियां जुडी है, क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती में इस वर्ष,सभी को इस दिवस की महत्ता समझाने हेतु देशभक्ति से ओतप्रोत ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राणा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष गंगाधर राणा, सदस्य अंजली पाटिल, स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पाटिल, एवं प्राचार्य हिमाद्रि सेखर देसाई ने उपस्थित होकर बच्चों को खूब आशीष देते हुए उन्हें प्रेरित किया. परंपरागत रूप से माँ भारती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के उपरांत सीना ताने कक्षा 6वी के बच्चों ने बड़े ही जोश खरोश के साथ मार्च पास्ट ( ड्रिल ) कर वातावरण को ऊर्जावान बना दिया. इसके उपरांत ध्वजारोहण पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान ने सभी में देशभक्ति भाव को आत्मसात करवाकर, दिल्ली पब्लिक स्कूल के मुक्ताकाश को गुंजायमान कर दिया. इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अनेकों सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस सबके उपरांत डीपीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्राचार्य ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें देशभक्त एवं कर्मठ बनने को प्रेरित किया. साथ ही आज के समय को देखते हुए सभी को एकजुट रहने को कहा जिससे हमारा देश आनेवाले समय की चुनौतियों से निपटने में सक्षम हो सकें.