अमरावतीमहाराष्ट्र

दिनदहाडे हुई लूटपाट का सूत्रधार गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच युनिट 1 की कार्रवाई

अमरावती/दि.7– क्राईम ब्रांच युनिट-1 के दल ने कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रिया टॉकीज के पास 27 मार्च को दिनदहाडे हुई लूटपाट के मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम कुणाल राजकुमार बत्रा है.
27 मार्च को मंगेश वासुदेव काले (26) नामक युवक की बैग से 2 लाख 75 हजार 320 रुपए लूट लिए गए थे. सि प्रकड़ण में कोतवाली पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया था. कुणाल बत्रा को एमआईडीसी पुराना बायपास रोड के गोंडबाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. इसके पूर्व इस घटना में छोटू उर्फ सोहेल शहा शफीक शहा, अजहर खां नूर खां, फैजान उर्फ गिल्ला फिरोज खान, रिजवान, दादू नसीम नामक फरार आरोपियों में से फैजान उर्फ गिल्ला फिरोज खान को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य सूत्रधार कुणाल बत्रा गिरफ्तार होना बाकी था. उसे रविवार को दबोच लिया गया. यह कार्रवाई निरीक्षक गोरखनाथ जाधव सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, उपनिरीक्षक प्रकाश झओपाटे, सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, अलीमुद्दीन खतीब, नाजीमुददीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, अशोक खंगार, किशोर खेंगरे के दल ने की.

Back to top button