अमरावती

सुरक्षा रक्षक भर्ती प्रक्रिया के नतीजे घोषित कर उम्मीदवारों की नियुक्ति करने का मामला

अनशन पर बैठे चार उम्मीदवारों की हालत बिगडी

* ऑल इंडिया पैंथर सेना ने इस भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का लगाया आरोप

अमरावती / दि. 22– वर्ष 2021 में स्थानीय सुरक्षा रक्षक मंडल की तरफ से ली गई 500 परीक्षार्थी विद्यार्थियों की भर्ती प्रक्रिया का नतीजा अब तक घोषित न किए जाने और बी. फार्म भरकर तत्काल नियुक्ति न किए जाने के कारण ऑल इंडिया पैंथर सेना के नेतृत्व में पिछले एक सप्ताह से जिलाधीश कार्यालय के सामने बेमियादी आमरण अनशन शुरू किया गया है. अनशन पर बैठे चार विद्यार्थियों की हालत बिगडने के बावजूद किसी भी अधिकारी ने अनशन स्थल पर भेंट नहीं दी है. इस भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता न होने का आरोप ऑल इंडिया पैंथर सेना ने करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से विद्यार्थियों को न्याय दिलाने की मांग की है.

ऑल इंडिया पैंथर सेना में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वर्ष 2021 में स्थानीय सुरक्षा रक्षक मंडल की तरफ से ली गई 500 परीक्षार्थी विद्यार्थियों की भर्ती प्रक्रिया के नतीजेे घोषित नहीं किए गये है. सुरक्षा रक्षक पद के लिए विज्ञापन आने के बाद करीबन 18 हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भरे थे. एससी प्रवर्ग के लिए 88 रूपए और सामान्य प्रवर्ग के लिए 118 रूपए चालान था. पश्चात इन विद्यार्थियों के कागज पत्र की जांच और शारीरिक जांच भी हुई थी. एक से डेढ साल बाद ऑनलाइन वेबसाइट पर अंक पत्रिका घोषित की गई थी. लेकिन पश्चात सहायक कामगार आयुक्त को लिखित और मौखिक पूछताछ करने पर उन्होंने टालमटोल जवाब दिए. इस कारण 40 विद्यार्थी चिता आमरण अनशन पर 16 दिसंबर से ऑल इंडिया पैंथर सेना के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठे हैं. इनमें से अनंत भताने, अमित मिश्रा, मोसीन नवाब मो. साबीर की हालत बिगड गई है. इसके बावजूद किसी भी अधिकारी ने अनशन स्थल पर भेंट नहीं दी है. इस भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हुआ दिखाई देता है. जब तक विद्यार्थियों को न्याय नहीं मिलता तब तक यह अनशन जारी रहेगा. अनिकेत इंगले, शुभम माथुरकर, मोहित इंगले, सचिन खंडारे, मो. साबीर, अभिलाष दाभाडे, विनोद गव्हाणे, मोसीन नवाब, मंगेश ठाकरे, दिगंबर सरकटे, राहुल पवार, अनंत भताने, दयानंद नरवटे, सूरज तायडे, चेतन बंडे, अक्षय कावनपुरे, राहुल पाटिल आदि विद्यार्थियों को न्याय मिलने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button