अमरावतीमहाराष्ट्र

शालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मामला अब भी अधर में

विधानसभा चुनाव निपटने के बाद मुहूर्त निकलने की प्रतीक्षा

अमरावती/दि.27– कुछ माह पहले बदलापुर स्थित शाला में नाबालिग छात्राओं पर हुए अत्याचार के बाद पूरे राज्य में जबर्दस्त हडकंप मच गया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने राज्य की सभी शालाओं में तत्काल विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश जारी किया था. परंतु अब तक जिले की 2 हजार 600 शालाओं में से केवल 375 शालाओं में ही सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है और 2 हजार 225 शालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मामला अब भी अधर में लटका हुआ है. विगत माह 22 अक्तूबर से विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के चलते शालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी. ऐसे में अब विधानसभा चुनाव निपट जाने के चलते शालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम कब शुरु होगा तथा सभी शालाओं में सीसीटीवी कैमरे कब तक लगा दिये जाएंगे. इसकी ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक जिलेभर में कुल 2 हजार 600 शालाएं है. जिसमें से केवल 375 शालाओं में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. इसी तरह मनपा क्षेत्र की 64 में से 14 शालाओं में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. जिसमें से अधिकांश शालाएं निजी व्यवस्थापन द्वारा संचालित है और सरकारी शालाओं में विद्यार्थियों की सुरक्षा एक तरह से भगवान भरोसे है. जिला परिषद की 1 हजार 586 शालाओं में से केवल 19 शालाओं में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. ऐसे में शेष शालाओं में सीसीटीवी कैमरे कब तक लगेंगे. यह सवाल पूछा जा रहा है.
सबसे उल्लेखनीय है कि, शिक्षा विभाग के पास अमरावती जिले में सीसीटीवी कैमरे लगे रहने वाली शालाओं की लिखित सूची ही उपलब्ध नहीं है, बल्कि मौखिक तौर पर ली गई जानकारी पर ही भरोसा किया जा रहा है. केवल एक तहसील की शालाओं की सूची शिक्षा विभाग के पास आयी है. वहीं अन्य 13 तहसीलों की शालाओं की सूची अब तक अपात्र है. जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग में जिले की शालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु जिला नियोजन समिति के पास 3 करोड रुपए की निधि का प्रस्ताव दिया है. परंतु इस प्रस्ताव पर अब तक अंतिम मुहर नहीं लग पायी है. जिसके चलते अब सीसीटीवी लगाने को लेकर अगली प्रक्रिया की ओर सभी अभिभावकों की निगाहें लगी हुई है.

* सीसीटीवी के लिए प्राधान्य क्रम तय
जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने शालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्राधान्य क्रम तय किया है. जिसके तहत जिन शालाओं में विद्यार्थियों की पटसंख्या 100 अथवा इससे अधिक है और जिन शालाओं में 35 से अधिक छात्राएं है, ऐसी शालाओं की जानकारी मंगाई जा रही है. साथ ही ऐसी शालाओं में सीसीटीवी कैमरे नहीं रहने पर वहां पहली प्राथमिकता के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे.

Back to top button