अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – महापौर चेतन गावंडे ने टोपेनगर परिसर का दौरा किया. इस समय उनके साथ गटनेता दिनेश बूब,नगरसेवक श्रीचंद तेजवानी, बलदेव बजाज, शहर अभियंता रविन्द्र पवार, सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे, कार्यकारी अभियंता दिनेश हंबर्डे उपस्थित थे. उन्होंने टोपेनगर परिसर बाबत संबंधितों से विस्तारपूर्वक चर्चा की.
48 वर्ष पुराने शहीद भगतसिंग बालोद्यान का शिलान्यास शहीद भगतसिंग के भाई सरदार कुलबीरसिंग के हाथों किया गया था. यहां पर अब फुटबॉल खेल का मैदान है व उसकी दुरावस्था हो गई है. बालोद्यान में शाम के समय बच्चे खेलते है, कंपाऊंडवॉल, सुबह घुमने के लिये ट्रैक तैयार किया गया है. इस समय यहां पर सेंट्रींग का सामान आदि दिखाई दिया. बजट सभा के पश्चात आगामी आमसभा में बालोद्यान की दुुरुस्ती करवाने की बात महापौर चेतन गावंडे ने कही.
महापौर ने परिसरवासियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को नागरिकों की दिक्कतें हल करने एवं उद्यान की साफ सफाई करने व यहां का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये.