अमरावतीमहाराष्ट्र

गडगा और बोर्डी नाला का मध्यम प्रकल्प कागजो पर ही

प्रकल्प की किमत पहुंची एक हजार करोड रुपए पर

अमरावती/दि.17– जिले में शहानूर, चंद्रभागा, पूर्णा, सपन, पंढरी, गडगा और बोर्डीनाला ऐसे 7 मध्यम प्रकल्प है. इसमें मेलघाट का गडगा और चांदुर बाजार तहसील का बोर्डीनाला प्रकल्प केवल कागजो पर ही दर्ज है. दोनों प्रकल्पो को अब तक दरवाजे न बैठाए जाने से उसमें पानी जमा नहीं हो पाया है.

गडगा मध्यम प्रकल्प की कुल क्षमता 26.45 दलघमी है. तथा बोर्डीनाला प्रकल्प की क्षमता 12.12 दलघमी है. प्रत्यक्ष में गडगा प्रकल्प शून्य तथा बोर्डीनाला प्रकल्प में केवल 3.22 फिसद जल संग्रहीत रहने की जानकारी जलसंपदा विभाग ने दी है. दोनों प्रकल्प सूखें रहते कागजो पर यह प्रकल्प दिखाने की आवश्यकता क्यों? ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है. विशेष यानी गडगा प्रकल्प की किमत 494 करोड और बोर्डीनाला प्रकल्प की किमत 515 करोड से अधिक गई है.

यह प्रकल्प कब शुरु होगे, इससे सिंचन क्षमता कब निर्माण होगी, पेयजल की आपूर्ति शुरु होकर जल किल्लत की समस्या कब हल होगी, इसके जवाब जलसंपदा विभाग के पास नहीं है. एकमात्र बडे अप्पर वर्धा प्रकल्प में 11 अप्रैल के अंत तक 50.62 प्रतिशत पानी शेष है. जिले के ग्रामीण इलाको में भी जल किल्लत की समस्या निर्माण होने लगी है. इस कारण मेलघाट और चांदुर बाजार तहसील का सिंचन का और पेयजल का प्रश्न कायमस्वरुप हल करनेवाले गडगा और बोर्डीनाला प्रकल्प का मुद्दा चर्चा में आ गया है.

* लघु प्रकल्प में 40 प्रतिशत पानी
जिले के लघु प्रकल्प की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है. जिले में कुल 45 लघु प्रकल्प है. इस 209.36 दलघमी क्षमता के कुल प्रकल्प में केवल 85.35 दलघमी यानी 40.77 प्रतिशत जल भंडारन शेष है. मई माह में इसका प्रतिशत काफी कम होने की संभावना है. इस कारण जिले पर जल किल्लत का संकट गहराता रहते सिंचन प्रकल्प की स्थिति चिंताजनक है.

* ऐसी है प्रकल्पो की स्थिति
अप्पर वर्धा – 50.60
शहानूर – 47.81
चंद्रभागा – 62.08
पूर्णा – 66.28
सपन – 55.13
पंढरी – 21.25
गडगा – 00.00
बोर्डीनाला – 3.22

Related Articles

Back to top button