अमरावतीविदर्भ

व्हीसी द्वारा होगी अंजनगांव पालिका की सभा

प्रतिनिधि/दि.४ अंजनगांव सुर्जी-स्थानीय नगरपालिका की सर्वसाधारण सभा आज मंगलवार की दोपहर ३.३० बजे गुगल मीट का उपयोग कर कॉन्फरन्सिंग द्वारा हो रही है. इस आमसभा के लिए प्रत्येक नगरसेवक को लिंक दी गई है. इससे पूर्व ऑनलाइन सभा की जांच भी की गई.जिसमें ७५प्रतिशत नगरसेवक शामिल हुुए. मार्च से पालिका की सर्वसाधारण सभा हुई ही नहीं. आज, मंगलवार को होनेवाली सभा में सभी नगरसेवक घर से ही आयेंगे, ऐसी जानकारी पीठासीन अधिकारी तथा नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले ने दी.

Back to top button