अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रधान सचिव कपूर के कक्ष में हुई बैठक

प्रकल्पग्रस्तों के हित में वीडियो कान्फरंस 5 को

* सावरखेड- कतारपुर विकास हेतु 22 करोड
* मूलभूत कामों के लिए भी राणा ने मंजूर करवाए 8 करोड
अमरावती / दि. 1– विधायक रवि राणा के सतत फालोअप लेने के कारण जिले के अनेक प्रकल्पों में सैकडों प्रकल्पग्रस्तों के हित में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले अगले मंगलवार 5 मार्च को यहां जिलाधीश कार्यालय में मंत्री महोदय और प्रधान सचिव की वीडियो कान्फरंस का आयोजन किया गया है. विधायक राणा की तरफ से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि मुंबई मंत्रालय में प्रधान सचिव दीपक कपूर के कक्ष में गुरूवार को इस संबंध में एक बैठक हुई. जिसमें अनेक प्रकल्पों हेतु जमीन देेनेवाले लोगों को अतिरिक्त क्षतिपूर्ति देने के विषय में महत्वपूर्ण चर्चा की गई. उसी प्रकार प्रकल्पग्रस्तों के पुनर्वास हेतु मूलभूत काम के लिए 8 करोड की राशि स्वीकृत की गई. ऐसे ही सावरखेड कतारपुर के विकास हेतु 22 करोड रूपए घोषित किए जान की जानकारी विधायक राणा ने दी.
दीपक कपूर के कक्ष में हुई बैठक में जिले के पुनर्वास के आधे-अधूरे कामों को प्राथमिकता से पूर्ण करने कहा गया है. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के पेढी प्रकल्प का काम धीमी गति से चल रहा है. जिससे प्रधान सचिव कपूर ने तत्काल वीडियो कान्फरंस लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. युध्दस्तर पर काम पूर्ण करने कहा गया. समीक्षा बैठक में शुभम रोकडे, गौतम खंडारे, सतीश मेहांगे, धर्मेद्र मेहरे, अविनाश सनके, कैलास कडू, उपेन बछले, विजय गाठे, नानकराम नेभनानी, अजय मोरया, अभिजीत ठाकरे, नितिन कडू, गोवर्धन और अनेक प्रकल्पग्रस्त व गांववासी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button