* जाडा शबाब पर
अमरावती/ दि.9- जनवरी का पहला सप्ताह बीतने के साथ पश्चिम विदर्भ में जाडा शबाब पर आ गया है. पारे ने और एक डिग्री का गोता लगाया. वह न्यूनतम 8 डिग्री पर हो जाने से जिले के लोग मारे ठंड के कांपने लगे हैं. क्या बच्चा, क्या बूढा सभी गरम कपडों का आश्रय लेने के साथ गर्म पेय और खाने पर जोर दे रहे हैं. मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड के अनुसार और दो दिन जाडा कडाके का रहेगा. उत्तरी भारत में हिमपात के कारण अत्यंत शीतल हवाएं बह रही है.
उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह मंगलवार से लगातार पारा लुढक रहा है. जिससे सर्वत्र कडाके की सर्दी से ठिठुरते लोग दिखलाई पड रहे हैं. बेशक चाय और गर्म पेयों की विक्री बढी है. वहीं शाम को चलती शीतल हवाओं के कारण लोग जल्दी घरों में कैद हो रहे हैं.
मौसम तज्ञ प्रा. अनिल बंड से बात की तो उन्होंने कोल्ड वेव तीन दिनों तक रहने की बात कही. इतना ही नहीं तो शनिवार के बाद बादल पूरी तरह छट जाने के पश्चात ठंड का अहसास बढेगा. जगह- जगह अलाव जगाकर लोग आग तापते नजर आ रहे हैं. सोमवार को माघी पूर्णिमा पश्चात मकर संक्रांति से दिन तिल तिल बढेगा. तब ठंड धीरे- धीरे कम होगी.