अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल से चढेगा पारा

इस साल भी रिकार्ड तोड ग्रीष्म

* डॉ.अनिल बंड का अनुमान
अमरावती/दि.6-अमरावती और पश्चिम विदर्भ में कल शुक्रवार 7 मार्च से जहां होलाष्टक प्रारंभ हो रहे है, वहीं मौसम तज्ञों का भी अंदाज है कि, कल से ही पारे में उछाल आएगा. हालांकि, 1-1, 2-2 डिग्री कर दिनोंदिन पारा चढेगा. किन्तु इस बार अप्रैल-मई में तीव्र गर्मी पडने की आशंका भी व्यक्त की गई है. अमरावती मंडल ने क्षेत्र के प्रसिद्ध मौसम तज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड से बात की तो उन्होंने रिकार्ड तोड गर्मी की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि, प्रतिवर्ष गर्मी बढ रही है. 2024 वर्ष सबसे गर्म रहा. वहीं हाल ही में बीते फरवरी में भी गर्मी और तापमान का 124 वर्ष का कीर्तिमान भंग हो गया.
* अमरावती में 46 डिग्री पार
प्रा. बंड ने बताया कि, अमरावती और क्षेत्र में फिलहाल 34-35 अधिकतम तापमान दर्ज किया जा रहा है. कल से 1-1 डिग्री की बढोतरी होगी. उसी प्रकार रिकार्ड तोड गर्मी की आशंका है. मई में 46-47 डिग्री भी पारा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
* जलसंकट के आसार
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार बाष्पीकरण बढ गया है. जिसके कारण जलाशयों से पानी तेजी से सूख रहा है. अमरावती में हालांकि अन्य भागों की तुलना में बेहतर जलसंचय है. यहां के जलाशयों में 61 प्रतिशत से अधिक जलभंडारण है. तुलना में नागपुर में केवल 52 प्रतिशत पानी जलाशयों में है. अमरावती का स्टॉक 3084 दलघमी है. फिरभी कुछ भागों में भीषण गर्मी के कारण जलसंकट की आशंका बढ गई है. प्रा.बंड ने कहा कि, बारिश के पानी का भंडारण नहीं करने और पेडों की कटाई की वजह से जलसंकट के आसार बने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, केवल सरकारी प्रयासों से नहीं काम चलेगा, लोगों को पर्यावरण संरक्षण में योगदान करना होगा.
* धूप से बचाव की सलाह
इस बीच शहर और परिसर के चिकित्सकों ने तेज धूप में निकलने से पहले आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है. सिर पर टोपी या कपडा बांधने के साथ ही भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करने और बाहर खोमचों की पदार्थ से परहेज करने की सलाह डॉक्टर्स दे रहे है. उन्होंने लू लगने की स्थिति में इलेक्ट्रॉल पावडर के पानी के सेवन की सलाह दी है.

Back to top button