अगले 5 दिनों में उछाल भरेगा पारा
अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री वृद्धि होने की संभावना

* 12-13 मार्च के बाद तापमान के 40 डिग्री पार पहुंचने की संभावना
अमरावती/दि. 10 – इस समय अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सीअस तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सीअस के आसपास है. वहीं आगामी 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सीअस की वृद्धि होने की संभावना है. जिसके चलते 12 व 13 मार्च के बाद विदर्भ के कई शहरो में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सीअस से उपर पहुंच जाने की पूरी आशंका जताई जा रही है. इसका सीधा मतलब है कि, आगामी सप्ताह में गर्मी का प्रमाण और भी अधिक बढेगा तथा मार्च माह के तीसरे व चौथे सप्ताह से अच्छी-खासी गर्मी पडेगी.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. डॉ. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जारी सप्ताह के दौरान मौसम एवं आसमान पूरी तरह से खुले रहेंगे तथा बारिश होने के कोई आसार नहीं है. जिसके चलते गर्मी का मौसम अपने पूरे शबाब पर रहेगा और तापमान में दिनोंदिन वृद्धि होती जाएगी. जिसके चलते गर्मी व उष्णता का प्रमाण लगातार बढेगा. ऐसे में सभी लोगों ने खुद को गर्मी के कहर से बचाए रखने हेतु आवश्यक सावधानी व सतर्कता बरतनी चाहिए.