18 को राजस्थानी समाज के मेधावियों का होगा भावपूर्ण सत्कार
धर्मदाय कॉटन फंड में होगा भव्य सत्कार समारोह
* राजस्थानी हितकारक मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.7- आगामी 18 जून को स्थानीय वॉलकट कम्पाउंड परिसर स्थित धर्मदाय कॉटन फंड में राजस्थानी हितकारक मंडल व्दारा राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सत्कार करने के साथ उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु भव्य सत्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओ में बेहतरीन अंकोे के साथ उत्तीर्ण होकर प्राविण्यता सूची में स्थान बनाने वाले राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही सीए परीक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल करने वाले समाज के युवाओं का भावपूर्ण सत्कार किया जाएगा.
आगामी 18 जून को आयोजित होने जा रहे इस सत्कार समारोह की रुपरेखा तय करने हेतु कल मंगलवार 6 जून की शाम रायलीज प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में नियोजनपूर्व बैठक का आयोजन किया गया था. राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पिछली सभा का अहवाल वाचन करते हुए, उसे मंजूरी देने के साथ ही राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सत्कार करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया. स्व. श्रीमती श्रावणीबाई सुगनचंदजी अग्रवाल (नरेडी) तथा स्व. धनराज रामेश्वरजी खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित होने वाले इस सत्कार समारोह के आयोजन को सफल बानने हेतु संयोजन समिति गठित की गई. जिसमें संयोजक पद पर अमरावती रक्तदान समिति के सक्रिय कार्यकर्ता श्याम शर्मा तथा सहसंयोजक पद पर संजय मुणोत, हुकमीचंद खंडेलवाल, शांतिलाल कलंत्री, सारिका पसारी व नीता काबरा की नियुक्ति की गई.
इस नियोजनपूर्व बैठक में सर्वश्री अनिल नरेडी, पंकजलाल राठी, नरेश तिवारी, श्याम शर्मा, अमित मंत्री, वीरेंद्र शर्मा, नीलेश डागा, साहिल खंडेलवाल, राजेश मित्तल, गोपाल बजाज, अक्षय शर्मा, शांतिलाल कलंत्री, एड. नंदकिशोर कलंत्री, प्रा. जगदीश कलंत्री, कविता राठी, इंदू शर्मा, नीशा राठी, किरण मूंधडा, राधिका अटल, नीता काबरा, हंसा मूंधडा, गीता लाहोटी, नीशा भूतडा, विनोद सरकीवाला, विनोद राठी, अनिल शावजी, डॉ. रवि खेतान, डॉ. एन. आर. भूतडा, सुरेश जैन, रामप्रकाश गिलडा, संजय खंडेलवाल, किशोर गोयनका, संजय मुणोत, कमलकिशोर मालाणी, उमेश चांडक, वैशाली जाजू, सारिका पसारी, किरण कुमार सामरा व रमेश मुरके आदि सहित अनेको राजस्थानी समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस नियोजन पूर्व बैठक में संचालन एवं आभार प्रदर्शन राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड व्दारा किया गया.
* समाज को जोडने व जागरुक करने वाले आयोजन जरुरी
इस समय अपने संबोधन में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि, 75 वर्ष पूर्व राजस्थानी समाज के सभी घटकों को आपस में एक साथ जोडे रखने के उद्देश्य से राजस्थानी हितकारक मंडल की स्थापना हुई थी. आज 75 वर्ष पश्चात हम सभी पर अपने पूर्वजों व्दारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का भार है. साथ ही हम पर समाज की नई पीढी को समाज की परंपरा और विरासत के साथ जोडे रखने का जिम्मा भी है. ऐसे में राजस्थानी समाज के सभी घटक एक दूसरे के साथ जुडे रहे और समाज पूरी तरह से संगठित रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए समाज बंधुओ ने विविध उपक्रम आयोजित करने को लेकर सुझाव देने चाहिए. ऐसे आयोजनों पर होने वाले खर्च का जिम्मा राजस्थानी हितकारक मंडल का अध्यक्ष होने के नाते वे स्वयं वहन करने हेतु तैयार है. साथ ही उन्होंने राजस्थानी समाज की महिलाओं से आहवान किया कि वे राजस्थानी संस्कृति एवं परंपराओ को जीवित रखने के साथ ही समाज को जागरुक व संगठित करने में अपनी भूमिका निभाए.
* 15 जून तक आवेदन आमंत्रित
इस नियोजन बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 18 जनू को आयोजित होने वाले सत्कार समारोह के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा में 90 फीसद से अधिक तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 85 फीसद से अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओ का सत्कार किया जाएगा. साथ ही सीए परीक्षा सहित अन्य विविध उच्च परीक्षाओ एवं कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल करने वाले समाज के होनहार युवा भी सम्मानित होंगे. अत: समाज बंधुओं को चाहिए कि वे अपने मेधावी व होनहार बच्चों की उपलब्धियों यानी अंकपत्रिका व प्रमाणपत्र के साथ आगामी 15 जून से पहले राजस्थानी हितकारक मंडल के पास जानकारी प्रस्तुत करे. इसके तहत समाज बंधुओं व्दारा खापर्डे बगीचा स्थित दैनिक अमरावती मंडल कार्यालय, सक्करसाथ चौक स्थित गग्गड प्रिंटर्स तथा चित्रा चौक स्थित श्याम शर्मा के कार्यालय से संपर्क करते हुए अपने पाल्यों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र की प्रतिलिपी आवेदन के तौर पर प्रस्तुत कर सकते है. 15 जून तक जिन मेधावी बच्चों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाएंगे उनका आगामी 18 जून को राजस्थानी हितकारक मंडल व्दारा धर्मदाय कॉटन फंड में आयोजित सत्कार समारोह में भव्य सत्कार किया जाएगा.