शपथविधि समारोह से दिया ‘विकसित भारत, समृद्ध महाराष्ट्र’ का संदेश
राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे का कथन
अमरावती/दि.6– मुंबई के आजाद मैदान पर महायुति सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस शपथविधि समारोह के माध्यम से भाजपा ने ‘विकसित भारत, समृद्ध महाराष्ट्र’ का संदेश दिया है. महायुति सरकार का आगामी पांच साल सुदृढ अर्थव्यवस्था वाले प्रगतिशील राष्ट्र के रुप में महाराष्ट्र को देश में नई पहचान दिलाएगा, ऐसा विश्वास भाजपा जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने जताया. वे कल मुंबई के आजाद मैदान पर मुख्यमंत्री शपथविधि समारोह के संदर्भ में बोल रहे थे.
डॉ. अनिल बोंडे ने आगे कहा कि, देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री की तीसरी बार शपथ ली. महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री के रुप में एकनाथ शिंदे व अजीत पवार जैसे नेता प्राप्त हुए है. यह एक ऐतिहासिक भव्य शपथ ग्रहण समारोह साबित हुआ है. देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण समारोह अविस्मरणीय साबित हुआ है. इस समारोह में धर्म, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, उद्योग जैसे विविध क्षेत्रों के मान्यवर उपस्थित रहे. इस समारोह को देखने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. देश के सैकडों नागरिक भी इस शपथविधि समारोह में उपस्थित थे. जिससे देवाभाऊ पर प्रेम करनेवालो की संख्या का अंदाज लगाया जा सकता है.
शपथविधि समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी राज्य ने प्रेम की वर्षा की थी. कुल मिलाकर यह शपथविधि समारोह ‘विकसित भारत, समृद्ध महाराष्ट्र’ का संदेश देनेवाला साबित हुआ है. भाजपा व महायुति के आगामी पांच साल एक सुदृढ व सक्षम अर्थव्यवस्था का उदाहरण पेश करेंगे. गरीब जनता का कल्याण, महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनेवाले देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली नई सरकार नई दिशा निर्धारित कर राज्य की जनता के समक्ष आदर्श स्थापित करेगी, ऐसा विश्वास राज्य की जनता को है.