अमरावती/दि.23– हिंगलासपुर में भारतीय महाविद्यालय अमरावती के रासेयो निवासी शिविर द्वारा सामाजिक प्रबोधन से सामाजिक जनजागृति का संदेश दिया गया. अंधश्रद्धा, दारु का व्यसन, हागणदारी मुक्त गांव, महिलाओं के संदर्भ में गैर विचार, गाड़गेबाबा का गोपाला,गोपाला देवकीनंदन गोपाला की गूंज के माध्यम से गांववासियों को आव्हान करते गाड़गेबाबा का वेश परिधान कर जनजागृति रैली गांव में निकाली गई.
रैली में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रशांत विघे, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेहा जोशी, सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमित वरघट, डॉ. पल्लवी सिंग, विनोद भगत, राजूभाऊ भगत, अरुण भगत सहभागी हुए थे. रैली में गाड़गेबाबा की वेशभूषा विद्याराज कोरे ने धारण की थी.