अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अधेड़ को मरणासन्न अवस्था में लाकर डाला इर्विन में

मृत्यु को लेकर संदेह

* 10 दिनों से लापता था विष्णु तिडके
अमरावती/दि.30- यशोदा नगर भीम टेकडी के पीछे रहने वाले शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. जिला अस्पताल के पुलिस चौकी में दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने फिलहाल बीएनएस की धारा 194 के तहत मर्ग दाखिल किया है. जबकि मृतक विष्णु शंकर तिडके (50) की मौत की पुुलिस आगे पडताल कर रही है. उसकी पत्नी आरती से प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि विष्णु गत दस दिनों से घर से लापता था. उसे एक महिला और एक पुरुष ने मरणासन्न अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एडमीट के कुछ देर बाद ही डॉक्टर्स ने मृत करार दिया.
11.17 बजे कार में लाए अस्पताल
पुलिस चौकी को इर्विन अस्पताल व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार विष्णु तिडके को मंगलवार सुबह 11.17 बजे एक महिला और उसका साथी कार में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. वहां ओपीडी में उसे भर्ती किया. इन लोगों ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सेस को बताया कि वह व्यक्ति घर के बाथरुम में गिर गए.
तत्काल मृत घोषित, लाने वाले गायब
विष्णु तिडके को अचेता अवस्था में अस्पताल में लाया गया था. वैद्यकिय अधिकारी डॉ. झलके ने उसकी जांच की. तुरंत विष्णु को मृत करार दिया. फिर अस्पातल प्रशासन ने विष्णु को भर्ती कराने वाले महिला व पुरुष की तलाश की तो वे नदारद थे. जिससे उन्हें मामला कुछ गडबड होने की आशंका हो गई. उन्होंने अस्पताल की पुलिस चौकी को खबर कर दी.
कागजात पर डॉ. निचत का नाम
जिन लोगों ने विष्णु को जिला अस्पताल लाया उन्होंने एक प्रसिध्द अस्पताल में उपचार की फाईल भी लाई थी. यह श्रीकृष्ण अस्पताल डॉ. निचत व्दारा किए गए इलाज की फाइल थी. जिससे विष्णु की पहचान हुई. वह बेनोडा यशोदा नगर का रहिवासी होने की जानकारी मिली. तब पुलिस ने यशोदा नगर जाकर विष्णु की पत्नी आरती को खोज निकाला और अस्पताल लाया.
सीसीटीवी में दिखाई दिए अजनबी
विष्णु की पत्नी आरती को पुलिस ने बताया कि दो लोग विष्णु को अस्पताल में डाल कर चले गए. आरती को अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए. आरती ने फुटेज देखकर बताया कि वह इन दोनों को नहीं पहचानती. आरती ने पुलिस की पुछताछ में बताया कि विष्णु तिडके पिछले 10 दिनों से घर से लापता थे. उसके होठों पर चोंट के निशान दिखाई दे रहा है. कोतवाली पुलिस आगे जांच कर रही है. मामला मर्डर का भी होने की आशंका सूत्रों ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त की.

Back to top button