अमरावती

गुरु के उपकारों से मन कृतज्ञता से भर जाता है- विलास इंगोले

आजाद हिंद मंडल ने उत्साह से मनाई गुरुपूर्णिमा

* विविध कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.5- आजाद हिंद मंडल की ओर से हर साल की तरह इस साल भी गुरुप्रतिमा, पादुका पूजन, भक्तिगीत, भजन, गुरू का महत्व बताने वाले प्रवचन और व्याख्यान आदि उपक्रमों का आयोजन कर गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया. सोमवार 3 जुलाई की शाम 6 बजे स्व. हरिभाऊ कलोती स्मारक मंदिर, बुधवारा, में गुरुपौर्णिमा उत्सव संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश पूजन से हुई. पश्चात देशभक्त स्व.नानासाहेब बामनगावकर, मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्व.हरिभाऊ कलोती व मंडल के पूर्व सचिव स्व.सुभाष भाऊ पुसतकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम दौरान पूर्व महापौर विलास इंगोले ने अपने भाषण में गुरु का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि, हम सभी किसी न किसी के शिष्य है. इस भावना से एक कृतज्ञता लगती है. भारतीय परंपरा में गुरु-शिष्य का जोडी प्रसिद्ध है. गुरु के उपकारों से अपना मन कृतज्ञता से भर जाता है. तब हमारे मुख से अपने आप ही शुब्द बाहर निकलते है.
आजाद हिंद मंडल की ओर से समय समय पर सांस्कृतिक, धार्मिक व क्रिडा विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी परंपरा को कायम रखते हुए गुरुपौर्णिमा उत्सव का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेधावी छात्रों व खिलाडियों का सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि, मंडल के वरिष्ठों ने युवाओं को आशिर्वाद देकर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसरपर पूर्व महापौर विलास इंगोले के हाथों मनपा आयुक्त देविदास पवार व पूर्व विधायक व पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनिल देशमुख, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, एड. प्रशांत देशपांडे, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, बबलू शेखावत, मिलिंद चिमोटे, दिनेश बुब, अशोक डोंगरे आदि मान्यवरों का शॉल, श्रीफल व भेंट वस्तु देकर सत्कार किया गया.

समाजसेवियों का सम्मान
वरिष्ठ सदस्य जिन्होंने समाजसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया, ऐसे समाजसेवियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. छोटेलाल केशरवानी, प्रभाकरराव केवले, मुज्जफर मामू, वसंतराव साऊरकर, प्रकाशभाऊ संगेकर, चंदूभाऊ पवार, डॉ.केला, उत्तमराव नाडे, मिश्रीलाल व्यास इनका मान्यवरों के हाथों जीवन गौरव देकर सम्मान किया गया. तथा अमरावती जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर अनिलभाऊ अग्रवाल का चयन होने पर उनका भी मंडल की ओर से सत्कार किया गया.

इनका भी हुआ सत्कार
विजय भुतडा, कृषी उत्पन्न बाजार समिती के अध्यक्ष हरीश मोरे,, संचालक प्रमोद पाटील, श्रीकांत बोन्डे का भी कार्यक्रम दौरान सत्कार किया गया. इसके पश्चात देशभक्त स्व. नानासाहेब बामणगावकर की स्मृति में मेधावी छात्र और खिलाडियों का सत्कार हुआ. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलासभाऊ इंगोले, दिलीप कलोती, दिलीप दाभाडे, डॉ.किशोर फुले, किशोर कलोती, विवेक कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे, किशोर बोराटणे, राजु भेले, राजु महल्ले, डॉ.अजय गुल्हाणे, संतोष बद्रे, बाळासाहेब उडाखे, अरुण इंगले, अण्णा करने, सुशील कथलकर,सुरेंद्र चिखलकर, संजय वाकोडे, सतीश चौधरी, राजेश जायदे, नितीन सराफ, नितीन फुसे, संजय मुचलंबे, राजू डांगे, किरण विंचूरकर, अजय पुसतकर, निलेश सराफ, समीर करणे, अजय पुसतकर, अमित बुले, प्रवीण चौधरी, भूषण पुसतकर, संजय कदम, उमेश देशमुख, संतोष चिखलकर, संजय हिरपुरकर, राजु डांगे, राजु बोराटणे, मदन पुसतकर, नितीन इंगोले, प्रमोद इंगोले, पंकज सराफ, सुहास महल्ले, अशोक बामनगावकर, सचिन कोहले, मुन्ना दुल्हारे, मुन्ना गुप्ता, अजय इंगोले, संजय पाटील, गणेश वडुरकर, प्रविण फुलारी, मनिष काजनेकर, मयुर जलतारे, शुभम काशीकर, परेश कोरे, ऋषी गाडगे, समेत मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button