अमरावतीविदर्भ

मंत्री गडकरी के हाथों सम्मानित हुए आरएफओ सैय्यद सलीम

बांबु गार्डन की निर्मिती में दिया है उल्लेखनीय योगदान

प्रतिनिधि/ दि.२२

अमरावती – शहर के ख्यातनाम बांबु गार्डन की निर्मिती में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही वहां पर बांबु की १७० प्रजातियों का संवर्धन करने के काम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रेस्क्यू पथक के वन परिक्षेत्र अधिकारी सैय्यद सलीम अहमद को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों स्व. उत्तमराव पाटील स्मृति वनसंवर्धन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नागपुर स्थित वनराई फाउंडेशन तथा महाराष्ट्र राज्य वनसंरक्षक व पदोन्नत संगठन के संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के निवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. राज्य के पूर्व मंत्री अनीस अहमद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के प्रधान मुख्यवन संरक्षक एन रामबाबु व वनराई के विश्वस्त गिरीश गांधी बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में ही केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों आरएफओ सैय्यद सलीम को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित व पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम में संचालन वनसंरक्षक व पदोन्नत वनपाल संघठन के अध्यक्ष अजय पाटील तथा आभार प्रदर्शन पिनाक दंदे ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button