अमरावती

मनपा का नया आकृतिबंध पहुंचा मंत्रालय

त्रुटी की पूर्तता के साथ प्रस्ताव तैयार

* मनपा के ‘ड’ श्रेणी के 591 खारिज पद भरने मांगी मंजूरी

अमरावती /दि. 12– सेवा प्रवेश नियम के साथ नया आकृतिबंध त्रुटी की पूर्तता के साथ शासन को भेजा गया है. प्रशासन द्वारा नवनिर्मित 290 बढाए पद समेत 2103 पदों की मंजुरी का प्रस्ताव नगर विकास विभाग से पास भेजा है. वहीं दूसरी तरफ इस प्रस्ताव में ‘ड’ श्रेणी 591 पद खारिज किए जाने की सूत्रों की जानकारी है.

मनपा प्रशासन द्वारा आकृतिबंध शासन को भेजना अनिवार्य है. मनपा द्वारा भेजे गए आकृतिबंध में त्रुटी रहने से उसे वापस भेजा गया था. प्रशासन ने सभी विभाग प्रमुखो को आवश्यक सूचना देकर नया आकृतिबंध फिर तैयार किया. मनपा की आस्थापना के विविध संवर्ग के अनावश्यक पद रद्द करना, आवश्यक प्रशासकीय व तकनीकी कामकाज के लिए पद निर्मिती करना, इसके पूर्व के शासन निर्णय के तहत मंजुरी दिए पदो को कायम रख 290 पद नए आवश्यक रहने से महाराष्ट्र मनपा अधिनियम 1950 की धारा 51/4 के मुताबिक 22103 पदो की आकृतिबंध में मंजूरी का प्रस्ताव नगर विकास विभाग के पास भेजा है. इसमें प्रथम श्रेणी के 31 पद मंजूर है. नए 12 पद, द्वितीय श्रेणी के मंजूर 63 पद है और 12 नए पदो की मांग की गई है. तृतीय श्रेणी में 722 पद पहले ही मंजूर है. 266 पद नए मांगे गए है. जबकि चतुर्थ श्रेणी में 1141 पद मंजूर है. इसमें से 591 पद रद्द किए जाने से इन खारिज हुए पदों के लिए भी मंजूरी मांगी गई है. जून में आकृतिबंध मंजूरी के लिए शासन के पास प्रस्तावित किया गया था. लेकिन शासन ने उसे नामंजूर कर दिया. इसमे त्रुटी का पत्र मनपा को प्राप्त हुआ था. इस त्रुटी की पूर्तता कर आस्थापना के सभी पद मंजूर करने का प्रस्ताव अब शासन को प्रस्तुत किया गया है.

आकृतिबंध शासन को भेजा
मंजूर और बढाए पदो के साथ 2103 पदों का नया आकृतिबंध शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा है. इसमें 290 पदों की निर्मिती का भी समावेश है.
– देवीदास पवार, आयुक्त, मनपा.

 ऐसे है मंजूर पद
श्रेणी  पद
अ     31
ब      63
क    722
ड   1641

नए मांगे गए पद
श्रेणी   पद
अ      12
ब       12
क     266
ड      00

Related Articles

Back to top button