अमरावती

नाबालिग लडके ने ही रची अपहरण की झूठी कहान!

तहकीकात में मामला हुआ पर्दाफाश, पुलिस सिखाएगी सबक

बुलढाणा-/ दि.24  सिंदखेड राजा तहसील के साखरखेर्डा पुलिस थाना क्षेत्र में 21 सितंबर के दिन एक कक्षा 9 वीं में पढने वाले लडके का अपहरण किये जाने की घटना सामने आयी थी. इस मामले में संबंधित लडके ने ही उसके अपहरण की झूठी कहानी रची, ऐसा पुलिस की तहकीकात में पर्दाफाश हुआ. पुलिस अब उस नाबालिग लडके को सबक सिखाएगी.
नाबालिग लडके का अपहरण हुए जाने की चर्चा शुरु होने के कारण अफवाह तेजी से फैलने लगी. सोशल मीडिया पर भी उसके कुछ वीडियो वायरल हुए थे. मगर इस मामले में पुलिस ने लडके व्दारा बताई गई कहानी के अनुसार पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमेरे के फूटेज खंगाले थे. जिस दुकान से लडके ने पेन खरीदा था, वहां भी देखा गया. इस मामले में चष्मदीद गवाह नहीं था. साथ ही उसी इस लडके ने स्थानीय अस्पताल में जाकर हाथ में बैंडेज भी एक नर्स से बंधवाया था. क्लास में बेच लगने के कारण घायल हुआ था. इस तरह कथित अपहरण किया, ऐसा लडके ने नर्स को बताया था, ऐसी जानकारी पुलिस को दी. साथ ही जिस जगह से अपहरण हुआ, ऐसा लडके ने बताया. वह इलाका भीड-भाड वाला क्षेत्र है.

ऑडियो क्लिप मिली
अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले लडके व उसके पिता से हुई चर्चा पुलिस के हाथ लगी. जिससे काफी बाते स्पष्ट होती है. इस मामले में अब संबंधित नाबालिग लडके को सबक सिखाया जाएगा, ऐसा थानेदार जितेंद्र आडोले ने स्पष्ट किया.

इससे पहले भी एक ने किया था ऐसा नाटक
पिछले कुछ वर्ष पूर्व साखरखेर्डा पुलिस थाना क्षेत्र में ही एक ऐसे ही कक्षा 9 वीं में पढने वाले लडके ने उसके अपहण का नाटक किया था. संबंधित लडके ने एक खेल में उसके पिता के करीब 5 हजार रुपए गवा दिये थे. इसके कारण उसने युक्ति भिडाकर ऐसा नाटक रचा था. उस समय भी पुलिस की तहकीकात में ऐसी सच्चाई उजागर हुई थी.

Back to top button