अमरावतीमहाराष्ट्र
मौसी के यहां जाने निकली नाबालिग युवती घर नहीं पहुंची

अमरावती /दि.25– एक नाबालिग युवती को अगवा किये जाने की घटना दर्यापुर थाना क्षेत्र में 23 मार्च को उजागर हुई है. बाभली ग्राम निवासी एक 17 वर्षीय युवती अकोला में रहने वाली मौसी के यहां जाने की बात कहकर 12 मार्च को दोपहर में घर से निकली थी. दूसरी तरफ उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा था. इस कारण परिजनों ने मौसी को फोन कर उसके बाबत पूछा तब बताया गया कि, वह घर पर नहीं पहुंची है. इस कारण परिवार के सदस्यों ने नाबालिग की सभी तरफ तलाश की, लेकिन कही भी पता नहीं चला. कोई उसे भगाकर ले गया रहने का संदेह व्यक्त कर दर्यापुर थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज की गई है.