अमरावतीमहाराष्ट्र

मनचले युवक ने युवती से की शरीर सुख की मांग

नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि 8– इंस्टाग्राम पर पहचान हुई एक युवती सहित उसकी दो सह्लयों के साथ असभ्य बर्ताव कर विनयभंग करने वाले एक युवक की नागरिकों ने बेदम पीटाई कर डाली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र परिसर में घटी. सि मामले में पिडीत युवती की शिकायत पर करजगांव निवासी सैयद जमीर सैयद शकील (25) के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी ने एक युवती से सीधे शारीरिक सुख की मांग किए जाने की बात को नकार दिया. तब उस युवक ने उसकी दो सहेलियो पर डोरे डालना शुरू किया. पिडीय युवती व आरोपी सैयद जमीर की इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी. पश्चात दोनों में मोबाईल पर बातचीत शुरू हो गई. 6 अप्रैल को सैयद जमीर ने पिडीत युवती को मोबाईल पर कॉल कर मिलने बुलाया. इसके मुताबिक युवती अपनी दो सहेलियो के साथ उससे मिलने गई. पश्चात तीनों एक दुपहिया से कठोरा के एक चौराहे पर पहुंचे. वहां सैयद जमीर ने पिडीत युवती से शरीर सुख की मांग की. युवती ने जब इंकार किया तो सैयद जमीर उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा. युवती ने चिखना शुरू किया तब ुसकी आवाज सुनकर दोनों सहेली सहायता के लिए दौडी. तब जमीर ने उनके साथ भी छेडछाड की. यह बात नागरिकों के ध्यान में ाते ही सैयद जमीर की जमकर धुनाई की और नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले कर दिया.

Back to top button