अमरावतीमहाराष्ट्र

पति पर हमला कर पत्नी का पर्स झपटकर बदमाश भागा

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.11– शराब के नशे में धूत एक बदमाश ने बिज कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ विवाद पर कोई कारण नहीं रहते हुए उसके साथ मारपीट की. पत्नी अपने पति को बचाने के लिए दौडी तब आरोपी ने महिला पर भी हाथ उठाकर उसके पर्स छिन लिया और पलायन कर लिया. यह घटना पोहरा रोड स्थित बिज कंपनी के कालोनी में हुई. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम विजय गुलसंदरे (24) बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला और उसका पति एक बीज कंपनी में काम करते है और कंपनी परिसर के भीतर ही कालोनी में रहते है. आरोपी विजय गुलसुंदरे भी उसी कालोनी में रहता है. 8 फरवरी को जब महिला का पति खाना खाने के बाद घर के सामने खडा था जब आरोपी विजय गुलसुंदरे नशे में धूत होकर वहां पहुंचा और कोई कारण न रहते महिला के पति के साथ विवाद करने लगा. विजय ने इस विवाद के चलते महिला के पति के साथ मारपीट शुरु कर दी. पति की आवाज सुनकर उसकी पत्नी घर से भागते हुए बाहर निकली और उसने मध्यस्थी करने का प्रयास किया तो विजय ने उसके साथ धक्कामुक्की कर उसका ब्लाउज खींचा और छोटा पर्स झपटकर भाग गया. महिला के पति ने उसे पकडने का प्रयास किया, तब विजय ने उसके सिर पर पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया. इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया. मामले की शिकायत तत्काल फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी विजय गुलसुंदरे के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

 

 

Back to top button