अमरावती
टाकली बस स्टॉप की दुर्दशा

दर्यापुर-/दि.16 दर्यापुर अमरावती रोड पर बने टाकली के सुंदर बस स्टॉप की दुर्दशा हो रही है. यहां बनाये गए शेड की छत नदारद है. बारिश के मौसम में बस की राह देखने वाले यात्री इस बस स्टॉप पर खडे नहीं हो सकते. यहां आवारा कुत्तों ने डेरा डाल रखा है. इस दुर्दशा की ओर प्रशासन ध्यान देने को राजी नहीं है. ऐसे में यात्री जाए तो कहा जाए, ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है.