अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक ने मरीजों से किया संवाद

वरूड/दि.10-आशा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विधायक उमेश यावलकर ने शुरु की नि:शुल्क मरीज सेवा उपक्रम के अंतर्गत नेत्र की सफल शल्यक्रिया के बाद लौटे मरीजों से संवाद किया. निर्वाचन क्षेत्र के अनेक गरीब व जरूरतमंद वरिष्ठ मरीजों को आर्थिक दिक्कत के कारण उपचार कराना कठिन हो रहा है. इस समस्या को ध्यान में लेकर विधायक उमेश यावलकर ने आरोग्य सेवा मुहिम चलाकर जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढाया है.

 

Back to top button