अमरावतीमहाराष्ट्र

पानी के प्रश्न पर विधायक ने प्रशासन को लिया आडे हाथ

बैठक में विधायक केवलराम काले आक्रामक

धारणी/दि.25– अप्रैल माह में ही धारणी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भीषण जलसंकट निर्माण होने से पेयजल के लिए नागरिकों को कडी धूप में भटकना पड रहा है. इस कारण संतप्त हुए विधायक केवलराम काले ने यहां के नगरपंचायत में हुई बैठक में अधिकारियों को आडे हाथ लिया. उनके रोष को देखते हुए अधिकारियों के पसीने छूट गये.
जलापूर्ति योजना पर करोडों रुपए खर्च करने के बावजूद पानी के लिए हाहाकार क्यों? ऐसा सवाल करते हुए विधायक केवलराम काले ने अधिकारियों को तत्काल पानी की समस्या हल करने के निर्देश दिये. मेलघाट के अनेक गांव में पेयजल नहीं मिल रहा है. पानी के लिए अनेक इलाकों में लोगों को कोसो दूर जाना पड रहा है. चिखलदरा और धारणी तहसील के सैकडों गांव में से उंगलियों पर गिनने जितने गांव छोडे, तो ग्रीष्मकाल में प्रत्येक गांव में ग्रामवासियों को पानी के लिए संघर्ष करना पड रहा है. धारणी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी पानी के लिए ऐसी ही अवस्था है. कुएं पर पानी भरने के लिए पूरा गांव इकठ्ठा होता दिखाई दे रहा है. मार्च, अप्रैल, मई और जून माह में पानी का दूसरा कोई पर्याय नहीं है. प्रशासन की तरफ से इस बार मेलघाट के कुल 60 गांव में टैंकर से जलापूर्ति भी अब तक शुरु न किये जाने से आदिवासी नागरिकों को पानी के लिए संघर्ष करना पड रहा है. इस कारण केवलराम काले ने धारणी की एसडीओ प्रियवंदा म्हादलकर की मौजूदगी में जलकिल्लत निवारण के लिए बैठक ली. बैठक में तहसीलदार प्रदीप शेवाले, बीडीओ गायकवाड, मुख्याधिकारी विजय लोहकरे उपस्थित थे.

Back to top button