अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पवित्रकार नहीं है विधायक का पीए

तायडे ने किया स्पष्ट

अमरावती/ दि. 12- जिला सामान्य अस्पताल में जिला शल्य चिकित्सक की केबिन में हंगामा मचाने और वहां मौजूद कर्मचारी व अधिकारी से गाली गलौज प्रकरण में लिप्त आरोपी नितिन पवित्रकार के विषय में विधायक प्रवीण तायडे ने खुलासा किया है. तायडे ने स्पष्ट कहा कि नितिन पवित्रकार उनका पीए न था न हैं. अमरावती मंडल में मंगलवार 11 मार्च को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर समाचार छपा था. जिसमें पवित्रकार के विधायक तायडे का पीए होने का उल्लेख इर्विन के कर्मचारी ने अपनी सिटी कोतवाली में लिखाई शिकायत में किया था. पवित्रकार के साथ एक अन्य आरोपी इंगले को भी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया है.

Back to top button