प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती – निजी अस्पताल में होने वाली आर्थिक लूटमारी को लेकर मनसे ने निजी अस्पताल में धडक देकर उपचार के नाम पर लूट रोकने की मांग की. शुक्रवार को मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे के नेतृत्व में शहर के निजी अस्पताल बेस्ट अस्पताल में धडक दी. इस अस्पताल के बारे में हमेशा शिकायतें प्राप्त हो रही थी. सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अचानक इस अस्पताल पर धडक दी. अस्पताल में उपचार के लिए आये मरीजों से ४ से ५ दिनों में उपचार के लिए लाखों रुपए वसूले किये जाने की जानकारी सामने आयी. साथ में यह भी पाया गया कि, राशी के ऐवज में मरीजों को किसी भी प्रकार के बिल या रसिद भी नहीं दी जाती. एक ओर लॉकडाउन में लोगों के काम धंधे बंद पडे. उनके पास पैसा नहीं है. दूसरी ओर निजी अस्पताल जनता की उपचार के नाम पर लूटमार कर रहे है. यह रोकना चाहिए, ऐसी मांग प्रशासन से की गई. साथ ही यह सब बंद नहीं हुआ, तो मनसे स्टाइल में सबक सिखाने की भी चेतावनी अस्पताल प्रशासन को दी गई. इस समय मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहराध्यक्ष गौरव बांते, राजेश देशमुख, प्रविण डांगे, विवेक पवार, अजय महल्ले, सचिन बावनेर, सुशिल पाचघरे, विद्यार्थी सेना के प्रमुख हर्षल ठाकरे, वेदांत तालन, मनिष दिक्षित, राजेश पाठक, राजेश धोटे, सुरज बरडे, विक्की थेटे, हरिश कुंबरे, विक्की लोखंडे, रोशन शिंदे , बबलु आठवले, रावेल गिरी उपस्थित थे.