अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रहाटगांव में मकान पर खडा किया गया मोबाईल टॉवर अवैध

सिद्धार्थ दांडगे को टॉवर हटाने के निर्देश

* मनपा के जोन नं. 1 के उपअभियंता ने दिया पत्र
अमरावती/दि. 29 – मौजा रहाटगांव के धनश्री विहार परिसर निवासी सिद्धार्थ दांडगे द्वारा अपने मकान पर खडे किए गए मोबाईल टॉवर को तत्काल हटाने के निर्देश मनपा के नगर रचना सहायक संचालक व जोन क्रमांक 1 के उपअभियंता द्वारा दिए गए है. दिए गए आदेश का पालन न करने पर मनपा खुद यह टॉवर जमीदोज कर होनेवाले खर्च की वसूली संबंधित से करेगा, ऐसा भी संबंधित विभाग की तरफ से कहा गया है.
मौजा रहाटगांव के धनश्री विहार कालोनी निवासी सिद्धार्थ दांडगे ने अपने सर्वे क्रमांक 119/2, भूखंड क्रमांक 26(बी) की इमारत पर टेलिकम्युनिकेशन टॉवर का निर्माण किया हुआ है. मोबाईल टॉवर का निर्माण करने के लिए मनपा के नगर रचना विभाग के सहायक संचालक से अनुमति लेते समय प्रस्तुत किए नक्शे के मुताबिक अधिकृत क्षेत्र में मोबाईल टॉवर के लिए अनुमति दी गई थी. लेकिन जोन क्रमांक 1 के उपअभियंता से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस जगह पर मंजूर नक्शे के अलावा अधिक निर्माण किया गया है और इस निर्माण पर मोबाईल टॉवर निर्मित किए जाने की बात प्रकाश में आई है. इस कारण उपअभियंता ने 12 अगस्त को सिद्धार्थ दांडगे को दो महिने के भीतर इस अवैध मोबाईल टॉवर को हटाने अन्यथा मनपा द्वारा उसे गिराने की चेतावनी दी है. इस मोबाईल टॉवर को लेकर क्षेत्र के नागरिकों का कडा विरोध था. धनश्री विहार कालोनी के अशोक कांडलकर सहित अनेक लोगों ने इस बाबत मनपा के पास शिकायत की थी. इसके तहत यह अनुमति अब रद्द की गई है.

Back to top button