मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के बैंक व्दारा काटे गए पैसे दिलाए वापस
शिल्पा पाचघरे के प्रयास से एक घंटे में महिला को मिली कटी रकम
अमरावती/दि.16– राज्य भर में एक ही चर्चा हैं मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना, ऐसी ही इस योजना में एक महिला के खाते से आए हुए पैसे बैंक व्दारा पूरी तरह काट लिए गए थे. जिसकी शिकायत मिलने पर भाजपा की शिल्पा पाचघरे ने सीधे जिलाधिकारी से चर्चा कर निवेदन सौंपा. इस बात को ध्यान में आते ही जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने इसे गंभीरता से लेते हुए महिला की भावना का सम्मान करते हुए तुरंत बैंक को कटी रकम वापस देने के आदेश दिए. जिसके बाद बैंक ने एक घंटे के भीतर उस महिला के बैंक खाते में काटी गई रकम को वापस किया.
जानकारी के अनुसार पीडित महिला ने शिल्पा पाचघरे से संपर्ककर उन्हें अपनी समस्या बताई. जिसके बाद पाचघरे ने महिला के साथ बैंक पहुंची और यहां के मैनेजर से पैसे किस लिए काटे गए सवाल पूछने पर कोई उचित जवाब न मिलने पर उन्होंने जिलाधिकारी को निवेदन मार्फत शिकायत की. किसी भी महिला के योजना के पैसे बैंक व्दारा न काटे जाए ऐसा निर्देश सरकार व्दारा सभी जिला स्तर पर बैंकों को दिया हैं. शिल्पा पाचघरे की पहल पर एक महिला योजना से वंचित होने से बच गई और जिलाधिकारी के आदेश पर सिर्फ एक घंटे के भीतर उसकों उसके हक के पैसे वापस मिल गए. जिसके कारण सभी ने पाचघरे की पहले पर अभिनंदन किया व जिलाधिकारी का आभार माना. जिलाधिकारी व्दारा लिए गए इस निर्णय से महिलाओं का मान बढा हैं. योजना के कारण महिलाओं की दिवाली अच्छी होने के आसार हैं.